India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat: हरियाणा के पानीपत में अचानक बड़ा हादसा पेश आ गया, जिस हादसे के कारण लोगों ने अपनों को खो दिया। दरअसल, पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक निजी बस में संदिग्ध कारणों से आग लग गई।जानकारी के मुताबिक आग लगने से 8 मजदूर बुरी तरह झुलस कर मर गए, बाकी बस में मौजूद 4 को गंभीर हालत में खानपुर PGI रेफर किया गया है।
बिना अपनी जान की फिक्र किए ड्राइवर ने लोगों को बचाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। दरअसल, इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोक कर यात्रियों को जैसे तैसे करके नीचे उतारा। उसके बाद नीचे उतरते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई लोग बुरी तरह घबरा गए। इस हादसे में बहुत लोगों ने अपनों को खोया है । इस हादसे के कारण इलाके में मायूसी का माहौल बन गया। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी।
Haryana IPS Transfer: हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी समेत 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
सूत्रों के मुताबिक पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। बस में लगभग 350 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…