bus fire
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat: हरियाणा के पानीपत में अचानक बड़ा हादसा पेश आ गया, जिस हादसे के कारण लोगों ने अपनों को खो दिया। दरअसल, पानीपत के समालखा में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक निजी बस में संदिग्ध कारणों से आग लग गई।जानकारी के मुताबिक आग लगने से 8 मजदूर बुरी तरह झुलस कर मर गए, बाकी बस में मौजूद 4 को गंभीर हालत में खानपुर PGI रेफर किया गया है।
बिना अपनी जान की फिक्र किए ड्राइवर ने लोगों को बचाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। दरअसल, इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोक कर यात्रियों को जैसे तैसे करके नीचे उतारा। उसके बाद नीचे उतरते ही यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई लोग बुरी तरह घबरा गए। इस हादसे में बहुत लोगों ने अपनों को खोया है । इस हादसे के कारण इलाके में मायूसी का माहौल बन गया। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी।
Haryana IPS Transfer: हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी समेत 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
सूत्रों के मुताबिक पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गई। बस में लगभग 350 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया।
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…