होम / Panipat Accident : बहन को छोड़कर आ रहे भाई हादसे का शिकार, एक भाई की मौत, जानें ऐसे हुआ हादसा

Panipat Accident : बहन को छोड़कर आ रहे भाई हादसे का शिकार, एक भाई की मौत, जानें ऐसे हुआ हादसा

BY: • LAST UPDATED : January 20, 2025
  • नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, गन्नौर में कार पलटने से हुई युवक की मौत, एक भाई घायल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : समालखा नेशनल हाईवे पर रविवार शाम को  इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया जिसमें करनाल निवासी अभिषेक (25) की मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई अजय को मामूली चोटें आईं। अभिषेक की असमय मौत से परिवार में शोक की लहर है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Panipat Accident : कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी

जानकारी के अनुसार अभिषेक अपने चचेरे भाई अजय के साथ गन्नौर अपनी बहन को छोड़ने गया था। वापसी के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट से टकराकर पलट गई। इस हादसे में अभिषेक को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Harvinder Kalyan : एआईपीओसी की स्थायी समिति के सदस्य बने हरविन्दर कल्याण

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

बता दें कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल पुनीत ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अजय की शिकायत पर नए कानून धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पानीपत के सरकारी अस्पताल में करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर सामान्य कराया।

Haryana Rain Alert : जल्द बदलेगा मौसम, प्रदेश के इन जिलों में झमाझम बारिश के बन रहे आसार

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT