India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : पानीपत के गांव रसलापुर में एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया, जब चूल्हे पर खाना बनाते समय पास पड़ी एक थिनर की बोतल फट गई। इस घटना में खाना बना रही सास-बहू और सवा माह का मासूब बच्चा आग की लपाटों में घिर गया। चीख पुकार मचते ही तुरंत परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े और किसी तरह से तीनों को आग से बचाया, लेकिन इस दौरान सभी झुलस चुके थे। परिजन तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7.30 बजे शकील नामक व्यक्ति की पत्नी शबनम और बहू चूल्हे पर खाना बना रही थी कि इस दौरान बहू की गोद में सवा माह का बच्चा भी था। खाना बनाने के दौरान उन्होंने मिट्टी के चूल्हे में आग जलाने के लिए थिनर का इस्तेमाल किया।
थिनर की बोतल का उपयोग करने के बाद उसे चूल्हे के पास ही रख दिया गया। कुछ ही देर बाद चूल्हे की गर्मी से थिनर की बोतल फट गई और उसमें लगभग 1 लीटर थिनर सास-बहू और नवजात पर छलक गया जिससे वे तीनों आग की चपेट में आ गए।
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार सास-बहू और बच्चे को झुलसने की वजह से गंभीर चोटें आई हैं। तीनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं कहा गया कि यह घटना अन्य लोगों के लिए एक सबक है जोकि ज्वलनशील पदार्थों को चूल्हे या आग के पास ही रख लेते हैं। इस तरह की लापरवाही से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं।