होम / Panipat ASI Shot Dead : एएसआई की 7 गोलियां मारकर हत्या, हड़कंप

Panipat ASI Shot Dead : एएसआई की 7 गोलियां मारकर हत्या, हड़कंप

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Panipat ASI Shot Dead in Karnal, चंडीगढ़ : हरियाणा के पानीपत से एक बड़ा समाचार सामने आ रहा है कि थाना सेक्टर-13-17 में तैनात एएसआई की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी और इतना ही नहीं, शव करनाल के सदर थानाक्षेत्र के गांव बुढ्ढनपुर की नहर के पास फेंक दिया। मृतक एएसआई सोनीपत के खानपुर का रहने वाला ऋषिपाल है। वारदात के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस मामले में उपली गांव निवासी दीपक को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी ऋषिपाल (48) पानीपत के सेक्टर 13-17 थाने में एएसआई के पद पर तैनात था। कल वह अपनी क्रेटा गाड़ी से थाने आया था। लेकिन गाड़ी को थाने में ही छोड़कर शाम को निकला था, लेकिन वह अपने क्वार्टर में नहीं पहुंचा था। मालूम हुआ है कि एएसआई को करीब 6-7 गोलियां लगी जिस कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मौत के कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा

एएसआई की हत्या के बाद कई तरह की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो एएसआई की मौत का कारण प्रेम-प्रसंग भी हो सकता है। इसके अलावा किसी मामले में वे जांच अधिकारी भी थे। शायद उसी के कारण एएसआई की हत्या की गई हो। तीसरा पहलू यह भी हो सकता है कि थाने में कामकाज खत्म करने के बाद एएसआई को फोन किया गया हो, जिसके तुरंत बाद एएसआई किसी और की गाड़ी में बैठकर चला गया और इसी दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया हो। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर रही है।

ये बोले पुलिस महानिरीक्षक

वहीं करनाल के पुलिस महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रथमदृष्टया जानकारी मिली है कि कुछ लोगों के साथ एएसआई की कहासुनी हुई थी शायद उसी के चलते उसकी हत्या की गई हो। फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Ajay Singh Chautala फिर बने जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढ़ें : Ambala News: हवलदार पवन शंकर की लाश मिलने से इलाके में हडकंप, पत्नी को आया मैसेज आपके पति को खुदा के पास भेज दिया है

यह भी पढ़ें : Hooda Taunt on Portal : मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों को सरकार ने पोर्टल के जंजाल में उलझाया : हुड्डा 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox