होम / Panipat Crime : पानीपत में SHO सहित 5 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

Panipat Crime : पानीपत में SHO सहित 5 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

• LAST UPDATED : March 3, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Panipat Crime) : हरियाणा में पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने के मामले थम नहीं रहे। ताजा मामले में प्रदेश के जिला पानीपत के बापौली थाना क्षेत्र में मतरौली गांव के पास एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मियों की हत्या करने का प्रयास किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को इशारा कर रुकने को कहा, लेकिन चालक ने गाड़ी और तेज कर ली और सरकारी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई। साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने मौके से भागने का भी प्रयास किया। मगर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मोनू उर्फ गलूरी निवासी गांव हथवाला, समालखा के रूप में हुई है।

बापौली थाना पुलिस में दी शिकायत में थाने के एसएचओ एसआई महाबीर सिंह ने बताया कि वे अपनी पुलिस टीम के साथ सरकारी बोलेरो HR06GV-4026 में गांव मतरौली में खोजकीपुर मोड़ के पास गश्त पर थे कि इसी दौरान उन्हें गांव खोजकीपुर की ओर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आती नजर आई। जिसको टीम ने गाड़ी से नीचे उतरकर रोकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा पाकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने हत्या करने के इरादे से सीधी टक्कर पुलिस की गाड़ी को मारी। सभी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

Accidents in Haryana : हरियाणा में एक दिन में सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत

Tags: