India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Mining Mafia : जिला सचिवालय में मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। इस पर प्रशासन द्वारा निगरानी बरती जा रही है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतें जहां अवैध खनन की संभावनाएं नजर आती है। तुरंत प्रभाव से अवैध खनन माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और बड़ा जुर्माना करके वाहनों को सीज करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन करना अपराध की श्रेणी में आता है। प्रशासन द्वारा इस कार्य को करने वालों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में और तेजी लायें व जहां जहां अवैध खनन की संभावनाएं नजर आती है वहां पर और सख्ताई बरतें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन माफिया किसी भी सूरत में बचने ना पायें। इसको लेकर अपनी डयूटी के प्रति सचेत रहें।
उपायुक्त ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर तक 101 वाहनों को सीज किया गया व 35 ट्रांसपोर्टेशन माइनिंग कर एफआईआर दर्ज की गई। अप्रैल से दिसंबर तक 61 लाख 47 हजार 664 रुपये जुर्माना लगाया गया। उपायुक्त ने बताया कि अवैध माफिया पर प्रशासन अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी सूरत में अवैध खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में और चौकसी बरतें। इस मौके पर जिला माइनिंग अधिकारी निरंजन लाल, ईटीओ संजीव कुमार के अलावा वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।