India News (इंडिया न्यूज), Embezzlement In Municipal Corporation Panipat : नगर निगम पानीपत के एक्सईएन व कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन आदि की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सी.एम. फ्लाइंग के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराए मामले में सामने आया कि नगर निगम के एक्सियन वीन कुमार, नगर अभियंता अजीत कुमार व जे.ई. मनोज कुमार आदि ने ठेकेदार दिलावर सिंह के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर 45 लाख रुपए का गबन कर दिया।
Embezzlement In Municipal Corporation Panipat : 892 मीटर नाले का निर्माण किया जाना था
जांच के बाद सामने आया कि 892 मीटर नाले का निर्माण किया जाना था, जिसमें से केवल 372 मीटर क्षेत्र का निर्माण कार्य पूरा किया गया, जबकि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर 1290 मीटर का निर्माण कार्य दिखाकर नगर निगम से अलग-अलग समय पर 86 लाख 11 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। मामला पानीपत के वार्ड 8 में कोचर स्वीट्स से लेकर शिव चौक तक गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जाने वाले निर्माण कार्य का है जिसका ठेका 86 लाख 11 हजार रुपए में छोड़ा गया था।