होम / Panipat News : 14 साल की जिया ने Pencak Silat प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड, फुले नहीं समा रहा परिवार, फ्रूट की रेहड़ी लगाते हैं पिता

Panipat News : 14 साल की जिया ने Pencak Silat प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड, फुले नहीं समा रहा परिवार, फ्रूट की रेहड़ी लगाते हैं पिता

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025
  • इससे पहले भी खिलाड़ी जिया चार राष्ट्रीय स्तर पर और एक राज्य स्तरीय पर जीत चुकी है मेडल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के समालखा की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली मात्रा 14 साल की बेटी जिया ने पैन्चक सिलाट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करके अपने माता-पिता और समालखा का हिंदुस्तान में नाम रोशन करने का काम किया है। कहावत है कि पुत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं और यह इस लड़की ने सच साबित किया है।

14 वर्ष की आयु में, 47 किलो भार में इस प्रतियोगिता में भाग लिया

जिया ने उत्तर प्रदेश के आगरा में गत 10 फरवरी से 12 फरवरी तक इंडिया पैन्चक सिलाट फेडरेशन के द्वारा आयोजित करवाई गई अस्मिता पैन्चक सिलाट लीग नॉर्थ जोन 2025 प्रतियोगिता में भाग लिया, इसमें हिंदुस्तान भर से काफी संख्या में खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए हुए थे, जिया ने 14 वर्ष की आयु में और 47 किलो भार में इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना बहुत ही सुंदर ढंग से प्रदर्शन किया तो उसने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

Panipat News : पपीते की रेहड़ी लगाने का काम करते हैं पिता

यह भी बताने योग्य है कि जिया की माता मितलेश अनपढ़ है वह ग्रहणी है और पिता मित्रपाल जो कि पपीते की रेहड़ी लगाने का काम करते हैं, कुल मिलाकर जिया ने जो गोल्ड मेडल हासिल किया है इससे माता-पिता के साथ-साथ उनके रिश्तेदार और समालखा विधानसभा का भी नाम ऊंचा हुआ है और विशेष तौर से यह भी आपको जानकारी दे रहे हैं कि खिलाड़ी जिया ने केवल एक जगह पर गोल्ड मेडल नहीं जीता।

राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल मेडल इससे पहले भी जीत चुकी

उसने इससे पहले भी पटना में गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र में सिल्वर मेडल, असम में सिल्वर मेडल और जम्मू-कश्मीर में गोल्ड मेडल जीता है, यानि राष्ट्रीय स्तर पर चार गोल मेडल इससे पहले भी जीत चुकी है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भिवानी में आयोजित प्रतियोगिता में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया था, कुल मिलाकर जिया जिस तरह से बड़ी लगन और मेहनत से खेल-खेल रही है निश्चित रूप से भविष्य में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर सकती है।

Hisar Cyber Fraud : ठगों के जाल में फंसी फिजियोथेरेपिस्ट, इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन देख किया इन्वेस्टमेंट, फिर जो हुआ, उड़ गए होश  

CM Flying Raided Shahabad Nagar Palika : अधिकारियों-कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, विकास कार्यों के रिकॉर्ड भी खंगाले

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT