होम / Panipat Private School Student Death : स्कूल में दौड़ लगाते बच्चा गिरा, मौत

Panipat Private School Student Death : स्कूल में दौड़ लगाते बच्चा गिरा, मौत

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (Panipat Private School Student Death): पानीपत के असंध रोड स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार एक बड़ी घटना का समाचार सामने आया है। यहां स्कूल में स्पोर्ट्स डे था। इस दौरान एक 13 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई

जानकारी के मुताबिक गांव सींक निवासी 13 वर्षीय दक्ष असंध रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल में पढ़ाई करता था। स्कूल में ही छात्र दक्ष ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान जब छात्र अन्य छात्रों के साथ दौड़ लगा रहा थो तो अचानक नीचे गिर गया और बेहोशी की हालत में हो गया। छात्र के बेहोश होने में स्ूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि छात्र माता-पिता का एक इकलौता चिराग था।

ये बोले स्कूल मैनेजर

मैनेजर फादर कार्तिक ने बताया कि सभी स्कूलों में स्पोर्ट्स डे मनाने के आदेश थे। इसी के चलते आज स्कूल में प्रतियोगिताएं रखी गई थीं जिसमें 10वीं कक्षा के ए सेक्शन के छात्र दक्ष ने भी भाग लिया था। डॉक्टरों ने बच्चे की मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया है।

ये भी पढ़ें : Gujarat Election BJP Manifesto 2022 : भाजपा का घोषणा पत्र जारी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: