प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat Rape Incident : प्रदेश के डेरों में बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था जरूरी

  • हरियाणा महिला आयोग ने डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र

India News (इंडिया न्यूज़), Congress state president Karnal Visit, चंडीगढ़ : पिछले सप्ताह में पानीपत में तीन महिलाओं के साथ रेप की बेहद घिनौनी वारदात सामने आई है। पानीपत के मडलौडा में एक डेरे में महिलाओं के साथ रेप हुआ। वहां पर लेबर वर्ग की महिलाओं के साथ ये घटना हुई। वहां बिजली व सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होने के चलते अपराधी वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले और फिलहाल तक उनका कोई सुराग नहीं लगा।

मामले की गंभीरता को देखते पुलिस प्रशासन भी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन फिलहाल तक हाथ खाली हैं। हरियाणा महिला आयोग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। पूरे मामले में सामने आया कि अगर डेरे में बिजली व सीसीटीवी की व्यवस्था होती तो शायद अपराधी वारदात को अंजाम न दे पाते और पुलिस की गिरफ्त में होते। लेकिन वहां पर इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। इसको लेकर अब महिला आयोग ने डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखा है कि सभी जिलों में डेरा मालिकों द्वारा उनके डेरे में सीसीटीवी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि इस तरह की घटना भविष्य में न हो सके।

खेतों में सीसीटीवी व बिजली की व्यवस्था नहीं होने तक लेबर गांव में रहेगी

महिला आयोग की तरफ से प्राप्त जानकारी अनुसार डेरा मालिकों को बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था के लिए एक नियत समय मिलेगा। जब तक दोनों चीजों का प्रबंध डेरों में नहीं हो जाता है, खेतों में काम करने वाली महिला लेबर के रहने की व्यवस्था गांव में की जाएगी ताकि वहां पर उनकी सुरक्षा को लेकर कोई परेशानी न हो। बता दें कि हरियाणा में खेतों में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर काम करते हैं। जीरी के सीजन में ये जीवन यापन के लिए हरियाणा में खेतों में काम करने आते हैं। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी होती हैं। जिन तीन महिलाओं का रेप हुआ है, उनमें से दो यूपी से हैं और एक बिहार से है।

हरियाणा में हजारों की संख्या में डेरे, सुरक्षा बड़ी चुनौती

प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा के सभी जिलों में डेरों की संख्या हजारों में है और बड़े पैमाने पर लोग खेतों में घर बनाकर रहते हैं। वहीं जमींदार भी खेतों में डेरे बना देते हैं जिनमें खेतों में काम करने वाली लेबर के रहने का इंतजाम किया जाता है। चूंकि डेरे खेतों में होते हैं और एक तरह से आस पास के गांव से कटाव हो जाता है। रात के समय में डेरों में सुरक्षा बड़ी चुनौती होती है। रात के समय में लेबर की सुरक्षा सुनिश्चित करना कहीं न कहीं डेरा मालिकों की भी जिम्मेदारी है, जिसके चलते अब महिला आयोग ने इसको लेकर डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखा है।

जिले के एसपी और डीसी पर होगी जिम्मेदारी

जानकारी में सामने आया है कि सभी जिलों में डेरों मालिकों द्वारा वहां पर बिजली और सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित करना वहां के डीसी और एसपी की जिम्मेदारी होगी। हालांकि इसके लिए सभी डेरा मालिकों को समय दिया जाएगा। अगर तय समय सीमा में ऐसा नहीं हो पाता है तो वाजिब है कि जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद आसपास के डेरों में भी दहशत का माहौल है। साथ ही डेरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव भी है जिसके चलते वहां रहने में दिक्कत होती है।

डेरों में रहने वाले परिवारों को किया जाएगा जागरूक

पुलिस विभाग की तरफ से कहा गया कि डेरों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उनको कंट्रोल रुम और हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी अवेयर किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में वो जल्द से जल्द पुलिस की मदद ले सकें। इसके अलावा ग्राम पंचायत व सरपंचों से भी सामंजस्य बैठा कर डेरों में रह रहे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा गांवों में हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Congress state president Karnal Visit : आने वाले 2 चुनाव में हरियाणा से भाजपा का खात्मा होगा : उदयभान

पानीपत में हुआ था तीन महिलाओं के साथ रेप

पिछले सप्ताह पानीपत जिले से तीन महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। अज्ञात आरोपियों ने इंसानियत की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए तीनों महिलाओं का उनके परिवार के सदस्यों के सामने रेप किया। चार आरोपियों ने तीन महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया।

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों के पास चाकू और अन्य धारदार हथियार थे। घर में चार लोग घुस गए और तीन महिला श्रमिकों से रेप करने से पहले परिजनों के सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया। बाद में आरोपियों ने पैसे और आभूषण भी लूट लिए। वहीं एक दूसरे मामले में बुधवार रात को ही एक महिला पर हमला कर दिया। दंपति और उनके बच्चों से मारपीट की गई। जिसके बाद उसके पति से लूट की गई। यह घटना गैंगरेप वाले स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर हुई जिसमें महिला की मौत हो गई।

आयोग की चेयरपर्सन ने ये कहा

वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि पानीपत वाले मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को लेटर लिखा है। सभी जिलों में ये डीसी और एसपी को निर्देश जारी कर ये सुनिश्चित करवाया जाए कि सभी डेरा मालिक वहां बिजली और सीसीटीवी लगाएं। जब तक इसका प्रबंध नहीं हो जाता है, तब तक लेबर के रहने की व्यवस्था गांव में करनी अनिवार्य होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न होंगे।

यह भी पढ़ें : Rail Roko Andolan Updates : पंजाब में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे और रेल ट्रैक जाम, लोग परेशान

यह भी पढ़ें : Cleanliness Campaign : स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Akali leader Surjit Singh Ankhi Murder : बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अमृतसर से लड़ा था चुनाव

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Winter Hair Care: सर्दियां आते ही क्या आपके भी झड़ने लगते हैं बाल? आज से ही बेझिझक अपनाएं ये फॉर्मूला

लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…

22 mins ago

Amitabh Bachchan: ‘मुझे सोसाइटी में…’, ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक को लेकर पहली बार ‘बिग बी’ ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर परिवार बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई…

52 mins ago

Anushka Sharma: कोहली को चीयर करने पहुंची अनुष्का, दूर से दी ऐसी Smile, वीडियो हो रहा वायरल

अक्सर ऐसा होता है कि अनुष्का और विराट अपने प्यार के जलवे बिखेरते रहते हैं।…

1 hour ago

Kaithal: शादी के घर में छाया मातम! कार्ड बाटने निकला छोटा भाई हो गया भयानक हादसा

लड़के की शादी से दो दिन पहले ही तब घर में मातम का माहौल बन…

2 hours ago

Islamabad: आतंकी हमले के बाद पाक में शिया-सुन्नी के बीच भड़का दंगा, मची अफरा-तफरी, हालत जानकर रह जाएंगे हैरान

इस समय पाकिस्तान कि स्थति ऐसी बनी हुई है जिसे जानकर आपके पसीने छूटने लगेंगे।…

3 hours ago