होम / Panipat Road Accident धुंध के कारण रोडवेज बस ट्रक में भिड़ी, 12 सवारियां घायल

Panipat Road Accident धुंध के कारण रोडवेज बस ट्रक में भिड़ी, 12 सवारियां घायल

• LAST UPDATED : February 1, 2022

Panipat Road Accident

इंडिया न्यूज, पानीपत।
Panipat Road Accident पानीपत में धुंध के कारण एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई। मालूम हुआ है कि जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ट्रक से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में बस आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुखार मच गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बार निकाला और सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। इस हादस में 12 सवारियां घायल हुई हैं।

बहादुरगढ़ डिपो की बस हुई हादसे का शिकार (Panipat Road Accident)

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बहादुरगढ़ डिपो की बस जीटी रोड से होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं। जब बस पानीपत में पुलिस लाइन के पास पहुंची तो धुंध अधिक थी जिस कारण दृश्यता कम हो गई, इसी कारण रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

ये लोग हुए हादसे का शिकार (Road Accident In Panipat)

इस हादसे में सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी एसआई सुरेंद्र, खरखौदा निवासी ओमकारी, बहादुरगढ़ निवासी शमशेर, सोनीपत के बेगा निवासी अनिल व मनोज, खरखौदा के रामपुर गांव निवासी गौरव, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला आम चौरा छाता गांव निवासी नीलू और बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी अमित सिपाही घायल हो गए। वहीं रामपुर गांव निवासी गौरव की सिर में चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है।

Also Read: Corona Situation in India Now केस घटे, 24 घंटों में 1,67,059 नए मामले आए

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT