इंडिया न्यूज, पानीपत।
Panipat Road Accident पानीपत में धुंध के कारण एक सड़क दुर्घटना घटित हो गई। मालूम हुआ है कि जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ट्रक से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे में बस आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुखार मच गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बार निकाला और सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। इस हादस में 12 सवारियां घायल हुई हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बहादुरगढ़ डिपो की बस जीटी रोड से होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 40 सवारियां सवार थीं। जब बस पानीपत में पुलिस लाइन के पास पहुंची तो धुंध अधिक थी जिस कारण दृश्यता कम हो गई, इसी कारण रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
इस हादसे में सोनीपत के सेक्टर 14 निवासी एसआई सुरेंद्र, खरखौदा निवासी ओमकारी, बहादुरगढ़ निवासी शमशेर, सोनीपत के बेगा निवासी अनिल व मनोज, खरखौदा के रामपुर गांव निवासी गौरव, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला आम चौरा छाता गांव निवासी नीलू और बहादुरगढ़ के कुलासी गांव निवासी अमित सिपाही घायल हो गए। वहीं रामपुर गांव निवासी गौरव की सिर में चोट लगने से हालात गंभीर बनी हुई है।
Also Read: Corona Situation in India Now केस घटे, 24 घंटों में 1,67,059 नए मामले आए
हरियाणा में बदमाशों ने अलग ही कोहराम मचाया हुआ है। सरेआम बदमाश आते हैं और…
हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से ही हरियाणा का एक अलग ही माहौल…
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…