होम / Panipat SP Lokendra Singh ने दी मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़ी हिदायत…मेडिकल संचालकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर 

Panipat SP Lokendra Singh ने दी मेडिकल स्टोर संचालकों को कड़ी हिदायत…मेडिकल संचालकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर 

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat SP Lokendra Singh : नशा मुक्त अभियान के तहत जिला पुलिस नशा के खिलाफ विशेष मुहिम चलाए हुए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे किसी भी सूरत में प्रतिबंधित नशीली दवाई न बेचें। बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई या सीरिंज ना दें। पकड़े जाने पर उक्त मेडिकल स्टोर संचालक पर निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Panipat SP Lokendra Singh : अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि जिला पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेंगी। नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक पुलिस का पूर्ण सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाए। नशे के खिलाफ चलाई मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालकों का सहयोग कारगर साबित होगा। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है।

डॉक्टरों की पर्ची के बगैर किसी को दवाई न दे

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि यदि कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर पर कोई व्यक्ति नशे की दवाई खरीदने के लिए आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। ताकि उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। कुछ नशेड़ी किस्म के लोग सरिंजों का नशे के प्रयोग में इस्तेमाल करते है। अगर मेडिकल स्टोर संचालक ऐसी बातों पर थोड़ा सा ध्यान दे तो ऐसा होने से रोक सकते हैं। डॉक्टरों की पर्ची के बगैर किसी को दवाई न दे।

गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान आमजन से भी आह्वान किया है कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें। यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें।

बैठक में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालकों में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस को आश्वस्त किया कि वे नशा मुक्त अभियान में पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। बैठक में एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा, एसपी रीडर एएसआई सुभाष, प्रधान कुलदीप कादियान, महासचिव सुरेंद्र तनेजा, केशियर सुरेंद्र गुप्ता, सोहन लाल, अनिल कुमार, प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र, अमन, रोहित असीजा, हरविंद्र सिंह, संजीव कुमार, रामनिवास, अंकुश, प्रवीन गोयल इत्यादी मौजूद रहे।

IPS Officers Transfer : आठ आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए तबादले के आदेश

Vice Chairman Subhash Chandra : प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ‘नहीं नजर आएंगे कूड़े के ढेर’..स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा कार्य