India News Haryana (इंडिया न्यूज), Miss Universe Contest 2024 : पानीपत की रहने वाली प्राक्षी गोयल का मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। प्राक्षी गोयल ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा मिलेनियम स्कूल से की, तथा उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली के माता सुंदरी कॉलेज से साइकोलॉजी ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया। 2022 में हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया, इस प्रतियोगिता के लिए हर राज्य से एक प्रतियोगी का चयन होता है । परंतु प्राक्षी की दिली इच्छा थी कि वह अपनी जन्मभूमि को रिप्रेजेंट करे।
प्राक्षी के पिता राजीव गोयल ने बताया की साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री कर रही प्राक्षी का चयन अब 2024 में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए हरियाणा से हुआ है। प्राक्षी का कहना है उसे गर्व है की वह इस प्रतियोगिता के लिए अपने प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्राक्षी ने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता और उनके सिखाए संस्कारों को दिया तथा बताया कि ऐतिहासिक शहर पानीपत की 23 वर्षीय युवती के रूप में, मैं परिवर्तन की अपनी व्यक्तिगत यात्रा से प्रेरित होकर, मानसिक और शारीरिक कल्याण में क्रांति लाने के लिए प्रेरित हूं।
मनोविज्ञान में पृष्ठभूमि और वर्तमान में मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर और पोषण में डिप्लोमा के साथ, मैंने स्वास्थ्य पर तनाव के विनाशकारी प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया है। स्वस्थ पोषण ने मुझे, मेरे यहां तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे मेरे अंदर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाने के मेरे जुनून को बढ़ावा मिला। मेरी माँ की आत्मनिर्भरता की शिक्षाओं और मेरे पिता के जीवन को पूर्णता से जीने के मंत्र से प्रेरित होकर, मेरा दृढ़ विश्वास है कि शारीरिक व मानसिक लचीलापन ही अंतिम शक्ति है।
मेरे अनुभवों ने मुझे सिखाया है कि मजबूत जड़ों वाला एक पेड़ सबसे बड़े तूफान का भी सामना कर सकता है। मैं अपने समुदाय/अपने शहर व प्रदेश की हर उस लड़की को प्रेरित करने की आकांक्षा रखती हूं जो मेरी तरह ऊंचा उठने के सपने देखने की हिम्मत करती है, लेकिन सामाजिक अपेक्षाओं के कारण अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में झिझकती है। दृढ़ संकल्प और समर्थन की शक्ति के जीवित प्रमाण के रूप में, मुझे यह कहते हुए गर्व है कि अगर आपके पास आकाश को भी छूने की चाहत है तो उसे भी छुआ जा सकता है, कुछ भी संभव है, बस आपके अंदर जज्बा होना चाहिए।
2022 में मिस इंडिया में प्रतिभागी होने के बाद, अब मैं मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर विजयी वापसी के लिए तैयार हूं। मैं अपने राज्य, अपनी जड़ों और अपने अनुभवों का प्रतिनिधित्व करने और अपने जैसे उन अनेकों लोगों की आवाज़ बनने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं जो पितृ सत्तात्मक पृष्ठभूमि से आते हैं। मैं नई पीढ़ी की महिलाओं को अपनी ताकत, लचीलेपन को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए, कांच की छत को तोड़ने और यथास्थिति को चुनौती देने के लिए तैयार हूं।
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…