India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Paris Olympics 2024 : नीरज ने एक बार फिर ऑलिंपिक में मेडल जीत कर हरियाणा ही नहीं पूरे देश का मान बढ़ाया है। नीरज ने हरियाणा का दूध दही खा रखा है। करोड़ों माताओं का आशीर्वाद उसके साथ है। यह कहना है कि नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का।
मां सरोज देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज के मैच को लेकर मुझे काफी उत्साह रहा। इसलिए मैंने सबसे पहले भगवान की पूजा-अर्चना की। नीरज ने हरियाणा का देसी घी खा रखा है। वह काफी बलशाली है। आज बेटे ने भारत की झोली में रजत पदक डाला है जिसकी मुझे काफी खुशी है। आज हरियाणा ही नहीं देशभर में खुशी का माहौल है।
वहीं मां सरोज देवी ने बताया कि नीरज ने रजत पदक जीता है। यह उनके लिए बड़ी खुशी की बात है। वह हर बार स्वर्ण पदक लाता था। इस बार रजत आया है। वे स्वर्ण और रजत में कोई फर्क नहीं मानते। उनके लिए यह भी पदक है।
नीरज के पिता सतीश ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में नीरज पर सबकी नजर रहीं। खंडरा गांव का बच्चे-बच्चे में नीरज को खेलते देखकर विशेष उत्साह नजर आ रहा था। वह आठ महीने से पेरिस ओलंपिक को लेकर तैयारी में लगा हुआ था। वे उनका गांव में फिर से भव्य स्वागत करेंगे। वहीं आपको बता दें कि लाइव मैच देखने के लिए पैतृक गांव खंडरा समेत शहर के कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई गई थी, जहां सामूहिक रूप से लोगों ने मैच देखा।
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra गोल्ड से चूके, देश को दिलाया सिल्वर मेडल
यह भी पढ़ें :Indian Hockey Team Won Bronze : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…