India News (इंडिया न्यूज), Parivartan Padyatra Day 98, चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जो फसलों का एमएसपी बढ़ाया है वो सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए है। प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जब एमएसपी पर फसल को खरीद ही नहीं रही तो सिर्फ कागजों में एमएसपी बढ़ाने का क्या औचित्य है। किसान पहले से घोषित एमएसपी पर अपनी फसल को सरकार द्वारा खरीदने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा गठबंधन सरकार बजाय किसानों को उनका हक देने के बेरहमी से लाठियों से पीट रही है और किसानों पर मुकद्दमे दर्ज कर रही है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने यह पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो मां-बाप अपनी बच्चियों को खेल के मैदान में भेजने से रोक देंगे। आज यह बात सच साबित हो रही है। बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से लोग भाजपा से नाराज है और अखाड़ों में बेटियों को नहीं भेज रहे हैं। यह देश और प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है जिसका खामियाजा देश और प्रदेश को आने वाले समय में भूगतना पड़ेगा।
परिवर्तन यात्रा 98वें दिन सिरसा के ऐलनाबाद हलके के कागदाना, गिगोरानी, नाथूसरी कला, नाथूसरी चोपटा, लुदेसर, रूपावास, रायपुरिया, बरासरी और जमाल गांवों में पहुंची। गावों के लोगों ने हजारों की सख्यां में आकर हाजिरी दी और अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने जनसभा के दौरान मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने हलके में कभी किसी चीज की कमी नहीं आने दी और जब भी आपके यहां आया हूं तो कुछ न कुछ देकर जाता हूं।
उन्होंने कहा कि आज यह ऐलान करके जा रहा हूं कि इनेलो की सरकार बनते ही करोड़ों रुपए दूंगा और गांवों के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करेंगे। बिजली पानी का प्रबंध करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। आज जो लूटेरे सत्ता में बैठकर प्रदेश को दोनों हाथों से लूट रहे हैं, उनको जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे और कमेरों का राज बना देंगे। जिन बिजली के मीटरों में गलत तरीके से हजारों रुपए महीने का बिल आ रहा है उन्हे उखाड़कर जोहड़ में फैंक देंगे और सही रिडिंग देने वाले बिजली के मीटर लगा देंगे।
यह भी पढ़ें : Hisar-Delhi Airport : डिप्टी सीएम का हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर फोकस
यह भी पढ़ें : BJP On JJP : भाजपा ने साफ कर दिया कि वो किसी के भरोसे नहीं
यह भी पढ़ें : India Corona Update : कोरोना वायरस के 199 नए मामले सामने आए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
हरियाणा में लगातार सैनी सरकार हरियाणा के कार्यों को लेकर एक्टिव है। जिसके चलते सीएम…
घरवालों से दूर रह रहा हर्षनदीप का जब शव 21 दिन बाद घर आया तो…
यमुनानगर जिले के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हाल ही में सुबह हुए गोलीकांड में…
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…