प्रदेश की बड़ी खबरें

Parivartan Padyatra Day 99 : इनेलो सिरसा की पांचों विधानसभा सीटें जीतेगी : अभय सिंह चौटाला

  • परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शुक्रवार को 99वें दिन सिरसा के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गांवों में पहुंची

  • अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देखकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे

India News (इंडिया न्यूज), Parivartan Padyatra Day 99, सिरसा : इनेलो की परिवर्तन यात्रा 99वें दिन सिरसा के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गांवों में पहुंची। इस दौरान अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देखकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। लोगों ने अभय सिंह चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी, स्कूलों में अध्यापकों की कमी, सीएचसी और पीएचसी में डाॅक्टरों की कमी व टूटी सड़कों की थी। इनेलो नेता ने जब लोगों से पूछा कि क्या सभी लोग भाजपा गठबंधन सरकार से खुश हैं तो सभी ने एक सुर में कहा कि बिल्कुल खुश नहीं हैं। सभी ने कहा कि अब लोग इनेलो के पक्ष में लामबंद हो चुके हैं और अबकी बार किसान, कमेरों की पार्टी इनेलो की सरकार बनाएंगे।

मुझे हराने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में मुझे हराने के लिए भाजपा, जजपा, कांग्रेस, कांडा सभी एक साथ हो गए थे। जहां सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया, वहीं सैकड़ों करोड़ रुपए मुझे हराने के लिए सभी गांवों में बांटे गए। हर तरह के औछे हथकंडे अपनाए, मतदाओं को लोभ लालच दिया गया। लेकिन इन लूटेरों के झांसे में न आकर आप सभी ने मुझे जिताकर इन लूटेरों को आइना दिखाने का काम किया। जिस दिन ऐलनाबाद के लोगों ने उपचुनाव जिताकर विधानसभा भेजा था उसी दिन यह संदेश पूरे प्रदेश में चला गया था कि अबकी बार जैसे सन 1987 में जो लहर ताऊ देवीलाल की आई थी, इस बार भी वही लहर आएगी।

गांव सिंगार से शुरू हुई थी परिवर्तन यात्रा

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि परिवर्तन यात्रा सिंगार गांव से शुरू हुई थी तब ओमप्रकाश चौटाला ने मेवात के लोगों से पूछा था कि अगर तुम्हें मुझ पर भरोसा है तो यह यात्रा शुरू करवा दूं। तब वहां मौजूद हजारों लोगों ने अपना हाथ उठाकर कहा था कि मेवात की तीन विधानसभा सीट हैं तीनों की तीनों सीट इनेलो को जितवाकर भेजेंगे।

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि सिरसा की पांच सीट हैं, क्या पांचों सीट इनेलो को जितवाओगे? तो सभी ने अपने हाथ उठाकर कहा कि सिरसा की पांचों सीट इनेलो को जितवाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो यात्रा को चलते सिर्फ 12 जिले हुए हैं और इन 12 जिलों में इनेलो कांग्रेस और भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है जबकि पूरे हरियाणा में 22 जिले हैं। उन्होंने कहा कि 2024 इंडियन नेशनल लोकदल का है, हर हालत में इनेलो पार्टी सत्ता में आएगी, कोई रोकने वाला नहीं होगा। सभी लोगों ने प्रदेश में परिवर्तन कर इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया और कहा कि अब वो कांग्रेस और भाजपा गठबंधन के झूठ और फरेब में नहीं फसेंगे।

यह भी पढ़ें : PU-Assembly And SYL Controversy : हरियाणा के हकों पर दशकों से कुंडली मारे बैठा पंजाब!

यह भी पढ़ें : University of Haryana Ranking : रिसर्च और शिक्षण में रसातल में जा रहे हरियाणा के विश्वविद्यालय

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Gaurav Gautam Met Gautam Manohar Lal : पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

मेट्रो प्रोजेक्ट सहित जिला के कई विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा India News Haryana…

36 mins ago

Minister Anil Vij के आदेश..हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी, गुरुग्राम बस अड्डे के लिए की बड़ी घोषणा

गुरुग्राम वासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा बनाकर दिया जाएगा गुरूग्राम के नए…

49 mins ago

‘Film Fateh’ : अपनों द्वारा ठुकराए बुजुर्गों के लिए सपोर्ट बनेगी सोनू सूद की ‘फिल्म फतेह’

करनाल में सुख दुख के साथ संस्था ने बीड़ा उठाया सामाजिक बदलाव के संदेश को…

2 hours ago