होम / Parivartan Yatra : सोनीपत में पदयात्रा का आज 59वां दिन, ये बोले अभय चौटाला

Parivartan Yatra : सोनीपत में पदयात्रा का आज 59वां दिन, ये बोले अभय चौटाला

• LAST UPDATED : April 28, 2023
  • भाजपा-जजपा सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका है

  • जब हरियाणा के स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में दवाइयां और डाॅक्टर नहीं तो फिर विकास कैसा?

India News, इंडिया न्यूज, Parivartan Yatra, सोनीपत : इनेलो की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 59वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने गठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि जब हरियाणा के स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में दवाइयां और डाक्टर नहीं तो फिर विकास कैसा? हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत आज जिला सोनीपत के गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

पदयात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत

उनकी यह यात्रा गांव राजपुर, राजरुगढ़ी, भोगीपुर, भगवानपुर, गांधी नगर, गुमड़ में गई। इन सभी गांवों में जब लोगों ने पदयात्रा का स्वागत करते हुए अभय सिंह चौटाला के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया तो अभय सिंह ने लोगों की इस व्यथा को समझते हुए दोहराया कि इस गठबंधन सरकार ने प्रदेश का जितना विनाश करना था वो कर लिया। आज लोग स्वेच्छा से इस परिवर्तन पदयात्रा में जुड़ रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि अबकी बार इनेलो की सरकार बनेगी और सभी वर्गों के लोगों के काम किए जाएंगे।

Parivartan Yatra Day 59

Parivartan Yatra Day 59

गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। जहां भाजपा गठबंधन की सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के राशनकार्ड काट दिए वहीं बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। उन्होंने हैरानी प्रकट की कि अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है कि जिस गरीब के पास बाइक है तो उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा। प्रदेश की इस गठबंधन सरकार ने विकास की बजाए लोगों से फरेब किया है और यही कारण है कि पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है।

अभय सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चाहे गांव हो या शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सडक़ों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। इसी प्रकार शहरों की भी यही हालत है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि विकासकारी नीतियों को आधार मानते हुए ही इनेलो ने अपने शासनकाल में जो कहा वो करके दिखाया और अब पुन: मौका मिलने पर हरियाणा को उन्नतशील राज्य बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Case Hearing Update : WFI चीफ बृजभूषण पर FIR आज

Tags: