प्रदेश की बड़ी खबरें

Parivartan Yatra Day 91 : इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 करेंगे : अभय चौटाला

  • उमेद लोहान के गांव भैणी अमीरपुर में ‘परिवर्तन यात्रा’ के स्वागत समरोह ने लिया रैली का रूप

India news (इंडिया न्यूज़), Parivartan Yatra Day 91, चंडीगढ़ : अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में चल रही परिवर्तन यात्रा के स्वागत समारोह ने इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिसार जिला प्रभारी उमेद लोहान के गांव भैणी अमीरपुर में विशाल रैली का रूप ले लिया। सीमित समय के बुलावे पर इस स्वागत समारोह में उम्मीद से भी अधिक लोगों ने भागीदारी की और इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई। इस अवसर पर भारी भीड़ को देखकर अभय सिंह चौटाला काफी खुश हुए और उन्होंने इसके लिए उमेद लोहान की पीठ थपथपाई। वहीं उधर 91वें दिन जिला हिसार के उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बनभोरी, मतलोडा, सरहेडा, खरक पूनिया व बधावड़ भी यात्रा पहुंची।

मैं लोगों का दर्द अच्छी तरह से समझ सकता हूं

इस अवसर पर अभय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हलके के लोगों का दर्द अच्छी तरह से समझ सकता हूं क्योंकि नारनौंद हलके के नुमाइंदे की आपसी खींचतान के चलते आम जनता पिस रही है और अब यह हलका अति पिछड़े हलकों में शामिल हो चुका है।

आप लोगों ने जिस उत्साह के साथ यहां पहुंचने का काम किया है उसने यह साबित कर दिया है कि यह उत्साह नारनौंद हलके में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर हर महीने एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, परिवार को राशन के लिए 1100 रुपए प्रतिमाह, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 7500 की जाएगी। इतना ही नहीं, बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये किया जाएगा।

गठबंधन सरकार जेबें भरने में लगीं

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी तक वे जहां-जहां भी गए हैं, लोगों में भाजपा-जजपा की सरकार के प्रति भारी रोष देखने को मिला है। जनसभाओं में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ रही है वह प्रदेश में इनेलो राज की ओर साफ संकेत कर रही है। अभय ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करने वाली यह सरकार सबसे अधिक भ्रष्ट है और इस सरकार के लोग अपने जेबें भरने में लगे हुए हैं।

प्रदेश का कोई भी वर्ग सरकार से संतुष्ट नहीं

प्रदेश का कोई भी वर्ग सरकार से संतुष्ट नहीं है। जहां-जहां मैं गया वहां लोगों की समस्याओं का अंबार देखने को मिला। किसान, व्यापारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, युवा, मजदूर हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है और उस समय का इंतजार कर रहा है जब वह इससे अपने साथ हुए जुल्मों का हिसाब ले सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में सरकार के खिलाफ कई-कई धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री की जनसभाओं में खुलेआम उनका विरोध हो रहा है। किसान, खिलाड़ी, व्यापारी, कर्मचारी सब अपने हकों के लिए सडक़ों पर उतरे हुए हैं। इससे अधिक किसी सरकार के प्रति रोष और नाराजगी क्या हो सकती है। हिसार जिले में ही दूरदर्शन, तलवंडी राणा, आजाद नगर, थर्मल प्लांट सहित दर्जनों धरने चल रहे हैं लेकिन सरकार किसी का कोई समाधान नहीं कर रही।

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

अभय चौटाला ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इस सरकार के कामकाज को जनता भली-भांति देख चुकी है और अब पूरे प्रदेश की जनता बदलाव के मूढ़ में है। इनेलो की परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर लेकर आ रही है और इनेलो की सरकार बनने के बाद सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित किया जाएगा।

उमेद लोहान कहा कि इतने कम समय के बुलावे पर जनसभा में लोगों की भारी भागीदारी ने क्षेत्र में पार्टी की मजबूती पर मुहर लगाने काम किया है। उन्होंने जनसभा में भारी तादात में पहुंचने पर लोगों का हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, श्याम सिंह राणा, सुनैना चौटाला, सतबीर सिसाय, राज मोर, अशोक पुनिया, रमेश खानपुर, भूपेंद्र पानू, सूरज कालीरामन, प्रीतम सरपंच आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 90 : 2024 में किसान, कमेरे की पार्टी इनेलो की सरकार बनना तय : अभय चौटाला

Amit Sood

Recent Posts

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू, आज हुई सर्वदलीय बैठक में चर्चा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…

11 mins ago