सिरसा/अमर ज्याणी
बरनाला रोड स्थित कोर्ट कॉम्पलेक्स में पार्किंग के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है, ठेकेदार के पार्किंग बसूली करने वाले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, 4 पहिया वाहनों का निर्धारित शुल्क 20 है पर 30 रूपए बसूले जा रहे हैं,जब किसी किसान के साथ भी एसा ही हुआ तो किसानों ने इसका विरोध कर उजागर किया, इसके बाद शिकायत राजेश कुमार को दी गई, मौके पर पहुंचे नाजर राजेश कुमार ने ठेकेदार से पार्किंग के नाम पर काटी गई पर्चियां बरामद कीं शिकायत के बाद कर्मचारियों ने कुछ पर्चियों को जला भी दिया, नाजर ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और उपायुक्त के आदेशों के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, बता दें कि सिरसा अदालत में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, वाहनों की पार्किंग की जाती है ठेकेदार अपने मनमर्जी के दाम वसूलते हैं, अब देखना यह है होगा कि शिकायत के बाद किस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
किसान लखविन्द्र सिंह की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ उठाया गया कदम,किसान ने बताया कॉम्पलेक्स में पार्किंग के नाम पर धांधली चल रही है, कुछ लोगों की 20 रुपये तो कुछ की 30 रूपये पर्ची काटी जा रही है, निर्धारित से ज्यादा शुल्क पार्किंग में वसूला जा रहा है, इसकी शिकायत दे दी गई है उन्होंने बताया कि दिन भर में कई सौ गाड़ियां पार्क होती हैं,जिनसे महीने भर में लाखों की बसूली की जाती है, कुछ की निर्धारित शुल्क के आधार पर कुछ निर्धारित से ज्यादा,किसान ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
यात्रा 3 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर India News Haryana…
अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड…
जहाँ एक तरफ कांग्रेस हमेशा बीजेपी पर हमलावर रहती है वहीँ कांग्रेस की खुद की…