India News (इंडिया न्यूज), Parshuram Jayanti 2023, पंचकूला : भगवान परशुराम की आज जयंती मनाई जा रही है और इस मौके पर हरियाणा के जिला पंचकूला में ब्राह्मण सभा एचएमटी पिंजौर की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में सांसद कार्तिक शर्मा ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ वह व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी पंचकूला के सेक्टर-12 स्थित भगवान परशुराम मंदिर में पहुंचे और भगवान परशुराम का आशीर्वाद लिया।
कार्तिक शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सोच का दिन है और हमें सोचना चाहिए कि हम कहां पीछे छूट गए हैं। एक ही कमी नजर आती है ब्राह्मण एकता की। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एक नहीं, तब तक उसका विकास और उसका हक नहीं मिलता।
कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं जब भी कालका-पिंजौर आता हूं मुझे लगता है मैं अपने घर आया हंू। कार्तिक शर्मा ने कहा, आज का दिन भगवान परशुराम की सीख को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा, समाज के प्रति हमारे क्या कर्तव्य हैं, हम यह भूल जाते हैं। सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं युवाओं से एक ही बात कहंूगा कि वे हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें। माता-पिता से मिलने वाले आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं है।
कार्तिक शर्मा ने कहा, कार्तिक शर्मा ने कहा, मैं अपने कोष से 10 बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करूंगा। ब्राह्मण समाज का एक महत्वपूर्ण दायित्व यह भी है कि 36 विरादरी को एक साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा, मैं इजराइल के दौरे पर गया था और सीधा वहां इस कार्यक्रम में पहुंचा हंू। उन्होंने कहा, इजराइल एक छोटा सा देश है और मुझे वहां का दौरा करके एक सीख मिली है कि कैसे एक देश, एक समाज अपनी संस्कृति, अपने धरोहर और विकास को आगे बढ़ा रहा है। आज की परिस्थिति में इजराइल 6 मुल्कों से भिड़ा हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम बना रखा है ताकि दुश्मन उनकी तरफ नजर न उठा सके।
कार्तिक शर्मा ने कहा, जब मैं सांसद बना तो लोगों से सुनने को मिलता था कि ब्राह्मण समाज सरकार से खुश नहीं है, लेकिन आठ महीने से मैं हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के साथ काम कर रहा हंू और इस दौरान मुझे उन्हें व सरकार को समझने व देखने का मौका मिला कि सीएम किस तरह जनता के हितों के लिए समर्पित हैं।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा, हमने करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजन किया और वहां हमने सीएम के समक्ष 13 मांगें रखी थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी बात के पक्के हैं और उन्होंने मंच से ही 13 में से हमारी 10 मांगें पूरी कर दी और बाकी तीन के लिए अगले महीने तक पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रदेश में हमारे पास सीएम है तो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Eid ul Fitr-Akshaya Tritiya 2023 : देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…