होम / रामबन में टनल का हिस्सा गिरा, 13 मजदूर दबे, 3 रेस्क्यू

रामबन में टनल का हिस्सा गिरा, 13 मजदूर दबे, 3 रेस्क्यू

• LAST UPDATED : May 20, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu-kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन और रामसू के बीच एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहा टनल का हिस्सा ढह गया, जिस कारण वहां काम कर रहे 13 मजदूर मलबे में फंस गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बचाव अभियान में पूरी टीम जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार की रात जिला रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास बन रही टनल में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, टनल के ढहने के तुरंत बाद पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू कर दिया था।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट जारी कर जताया दुख

वहीं जैसे ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को इस हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने ट्वीट जारी कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, मैं डीसी मुसरत इस्लाम के लगातार संपर्क में हूं। 10 मजदूर अभी मलबे में दबे हुए हैं, अन्य 2 को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

जानें ये मजदूर हैं लापता

हादसे के दौरान जो मजदूर लापता हुए हैं उन मजदूरों में 5 पश्चिम बंगाल के, दो नेपाल, एक असम और दो जम्मू-कश्मीर के हैं। इनमें गौतम रॉय (22), जादव रॉय (23), दीपक रॉय (33), सुधीर रॉय (31), परिमल रॉय (38) निवासी पश्चिम बंगाल, नवाज चौधरी (26), कुशी राम (25) निवासी, शिव चौहान (26) निवासी असम, मुजफ्फर (38) और इसरत (30) निवासी जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सरेंडर से पहले सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू की अपील, राहत या जेल

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: