होम / PANJAB AND HARYANA:पार्ट टाईम बी-टेक अमान्य- हरियाणा व पंजाब हाईकोर्टः

PANJAB AND HARYANA:पार्ट टाईम बी-टेक अमान्य- हरियाणा व पंजाब हाईकोर्टः

• LAST UPDATED : January 22, 2023

संबंधित खबरें

PANJAB AND HARYANA HIGHCOURT: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पार्ट टाईम में चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी से बी-टेक करने वालों को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि, इसे नियुक्ती और प्रमोशन के लिए मान्यता नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिना AICTE (ALL INDIA COUNSIL OF TECHNICAL EDUCATION):की मान्यता के कोई टेक्निकल कोर्स नहीं कराया जा सकता।

रेगुलर बी-टेक करले वालों ने दायर की थी याचिकाः

चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी से पार्ट टाईम बी-टेक करने वाले छात्रों को बड़ा झटका देते हुए, कोर्ट ने कहा कि पार्ट टाईम बी-टेक को रेगुलर बी-टेक के बराबर नहीं माना जा सकता। नियमित बी-टेक करने वाले जूनियर इंजीनियरों ने पार्ट टाईम बी-टेक करने वाले जूनियर इंजीनियरों के प्रमोशन और स्लेक्शन को कोर्ट में चुनोती दी थी। याचिका में  कहा गया था कि एसडीओ के तौर पर ऐसे लोगों को प्रमोट किया जा रहा है जिन्होने पार्ट टाईम में बी-टेक किया है। इसके साथ ही चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी के पास बी-टेक करवाने के लिए एआईसीटीई की मंजूरी ही नहीं है। बिना मंजूरी के कराए जा रहे इस कोर्स को वैध नहीं माना जा सकता। वहीं यूनिवर्सिटी ने तर्क दिया कि चौधरी छोटू राम एक प्राईवेट इंस्टीट्यूट है। इसलिए इसे मंजूरी की जरुरत नहीं।

एआईसीटीई है नियम कायदे तय करने की एक्सपर्ट-कोर्ट­:

हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए यूनिवर्सिटी की दलीलों को ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी के पास मान्यता नहीं थी। इसलिए पार्ट टाईम में किया हुआ कोर्स नियुक्ति और पदोन्नती के लिए वैध नहीं माना जा सकता। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि एआईसीटीई तकनीकी कोर्स के लिए नियम कायदे तय करने वाली एक एक्सपर्ट बॉडी है।

तकनीकी कोर्स पार्ट टाईम में आसान नहीः

फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि मानव मस्तिष्क की एक क्षमता होती है। हफ़्ते के पांच दिन काम करने के बाद बचे हुए दो दिनों में इतना पैचीदा कोर्स करना मुमकिन नहीं। इसीलिए एआईसीटीई ने यूनिवर्सिटी को पार्ट टाईम में कोर्स कराने की अनुमती नहीं दी थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bhupinder Hooda: उन्होंने प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया…, OP चौटाला के निधन के बाद भावुक हुए हुड्डा
Om Prakash Chautala : देवीलाल की विरासत: उत्तराधिकार की जंग और हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार की कहानी, ऐसे बने थे ओपी चौटाला पहली बार सीएम
CM Nayab Saini: उन्होंने प्रदेश और समाज की उम्र भर सेवा की…, पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर निराश हुए मुख्यमंत्री सैनी
Om Prakash Chautala Death : पूर्व ओमप्रकाश चौटाला ने दिया था बयान, 115 साल तक जिऊंगा और इनेलो-बसपा गठबंधन के लिए करेंगे प्रचार
Omprakash Chautala Political History : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का ऐसा रहा राजनीतिक सफर, जानें इतनी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT