होम / Partition Horrors Remembrance Day : प्रदेश के सीएम आज पहुंचेंगे फतेहाबाद, राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Partition Horrors Remembrance Day : प्रदेश के सीएम आज पहुंचेंगे फतेहाबाद, राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 14, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Partition Horrors Remembrance Day, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला फतेहाबाद की पुरानी अनाजमंडी में आज राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें 10 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्थ्या की गई है। इस दौरान प्रदेश के सीएम मनोहरलाल लोगों के साथ बैठकर लंगर छखेंगे। वहीं कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु 12 डीएसपी और एक हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

ये भी लेंगे कार्यक्रम में भाग

पंचनंद स्मारक ट्रस्ट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पंचनंद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सुभाष सुधा, सुनीता दुग्गल, सांसद संजय भाटिया, सीमा त्रिखा, प्रमोद विज, कृष्ण मिढ़ा, विनोद भ्याणा, विधायक घनश्याम अरोड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक दुड़ाराम एवं लक्ष्मण नापा भी शिरकत करेंगे।

दंगा निरोधक टीम रहेगी तैनात

वहीं जानकारी देते हुए एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से समारोह स्थलों के आसपास वाटर कैनन, वज्र वाहन, दंगा निरोधक टीम व आंसू गैस दस्ते को भी तैनात किया गया है। समारोह में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा।

वहीं आज ही चिरायु योजना के तहत अब 3 लाख आय वाले परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे। बात दें कि सीएम सोमवार को डीपीआरसी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत पोर्टल के विस्तार का लोकार्पण करेंगे। योजना के तहत परिवार के लोग 1500 रुपए देकर आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : HBSE : स्थगित की गई 10वीं की परीक्षाएं 16 से

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT