होम / टिंबल ट्रेल में तकनीकी खराबी, 7 पर्यटक फंसे

टिंबल ट्रेल में तकनीकी खराबी, 7 पर्यटक फंसे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, Parwanoo Timber Trail: हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे (केबल कार) में तकनीकी खराब आ जाने के कारणे उसमें 11 टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रॉली भेजी गई है। फिलहाल तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबल कार सर्विस को ठीक करने की कोशिश कर रही है। पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

टीटीआर में तकनीकी परेशानी

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि आज करीब 1.30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी परेशानी आ गई जिस कारण केबल कार बीच में ही रूक गई जिस कारण 8 पर्यटक हवा में ही लटक गए। केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया है कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुके हैं,

पहले भी यहां घटित हो चुकी है घटना

ऐसा ही एक मामला कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में 11 अक्टूबर, 1992 में सामने आया था, जब 10 लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी। बता दें कि उस समय 3 दिनों तक 10 लोगों की सांसें हवा में अटकी रही थीं और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: भारत बंद : हरियाणा में प्रशासन अलर्ट

यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव: सभी दलों की नजरें अब 22 जून पर

यह भी पढ़ें: भारत में एक सप्ताह से कोरोना के केस 12 हजार से पार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT