होम / Haryana Assembly Election : इस शख्स ने बखूबी बता दिया मतदान का महत्व और जिम्मेदारी निभाने का जज्बा 

Haryana Assembly Election : इस शख्स ने बखूबी बता दिया मतदान का महत्व और जिम्मेदारी निभाने का जज्बा 

• LAST UPDATED : October 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया लोकतंत्र का एक महायज्ञ है, जिसमें मतदान के रूप में हर मतदाता अपनी मत की आहुति देकर अपने प्रतिनिधि को चुनता है। मतदान के प्रति मतदाता कितना जागरूक है इसका एक उदाहरण पानीपत जिले की इसराना विधान सभा के मडलौडा में देखने को मिला। मडलौडा के इस शख्स ने उन लोगों को मतदान का महत्व बखूबी बता दिया, जिनके हाथ-पैर होते भी मतदान के लिए घरों से नहीं निकलते।

Haryana Assembly Election : जिम्मेदारी निभाने का जज्बा

मडलौडा के 65 वर्षीय लिछमन, जिनके जन्म से ही कोहनी तक दोनों  हाथ नहीं हैं। उन्होंने ने बूथ नंबर 51 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लिछमन ने बताया कि मतदान क्यों जरूरी है और उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को अपने वोट का उपयोग करना चाहिए। उनके इस साहसिक कदम ने साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का जज्बा किसी भी स्थिति में मतदाता को प्रेरित कर सकता है।

4 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 54.3 % मतदान हुआ

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के 4 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 54.3 % मतदान हुआ है। गुरुग्राम, फरीदाबाद को छोड़कर सभी जिलों में मत प्रतिशत 50 पार। यमुनानगर, कैथल और मेवात जिला में 60 प्रतिशत से अधिक हो चुका है मतदान।

Haryana Assembly Polls : मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में दिख रहा उत्साह 

Kumari Selja’s Statement : भाजपा के 10 साल के राज से परेशान जनता ने हरियाणा की किस्मत पहले ही लिख दी