इंडिया न्यूज, Haryana (Lok Nayak Jayaprakash Hospital) : कुरुक्षेत्र के सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जी हां, अस्पताल की तीसरी मंजिल की खिड़की का शीशा टूटा था। यहां आंखों का इलाज करवाने आया मरीज तीसरी मंजिल नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही मरीज की मौत हो गई। हादसे के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जानकारी देते हुए मृतक के दोहते अशोक ने कहा कि 15 दिन पहले वह आए थे और डॉक्टरों द्वारा कुछ टेस्ट लिखे गए थे। जिसे करवाने के उपरांत नाना जी खिड़की के पास बैठे थे। लेकिन खिड़की का शीशा टूटा हुआ था जिस कारण वे अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे।
अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर अनुपमा सैनी का कहना है कि खिड़की का शीशा टूटा हुआ था, लेकिन मरीज कैसे गिर गया, इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।