Haryana Hospital
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Hospital: समालखा के सरकारी अस्पताल में बिजली की समस्या से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में लगा बड़ा जनरेटर महज दिखावे के लिए है, जिसका इस्तेमाल पेट्रोल की अधिक खपत के कारण चालू नहीं किया जा रहा है। बिजली जाने पर अस्पताल की एक्सरे मशीन और बुजुर्गों-विकलांगों के लिए लगाई गई लिफ्ट पूरी तरह से बंद हो जाती है। छोटे जनरेटर से केवल अन्य आवश्यक मशीनें ही चलाई जा रही हैं।
इस व्यवस्था की मार मरीजों पर पड़ रही है, जिन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर निजी एक्सरे सेंटर का रुख करना पड़ता है। पट्टीकल्याणा के निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि बिजली न होने के कारण एक घंटे से एक्सरे के लिए इंतजार कर रहे हैं। एक्सरे ऑपरेटर का कहना है कि बिजली आने पर ही एक्सरे संभव होगा। समालखा के सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय आंतिल के अनुसार, बड़े जनरेटर पर पेट्रोल का खर्च अधिक आता है, इसलिए छोटे जनरेटर से ही जरूरी मशीनें चलाई जा रही हैं।
यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाती है, जिसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पहले जहां रोजाना कई मरीजों के एक्सरे होते थे, वहीं अब बिजली की समस्या के कारण मरीजों को महंगे निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथ ही विकलांगों और बुजुर्गों को सीढ़ियों द्वारा ऊपर नीचे जाना पड़ रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Father Burnt Alive : प्रदेश के जिला फरीदाबाद में नाबालिग…
हरियाणा वालों के लिए इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट…
अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले डॉक्टरों के लाइसेंस तुरंत कराएंगे रद India News…
निकाय चुनाव आने से पहले ही बीजेपी एक बार फिर मजबूत होती हुई नजर आ…
हरियाणा निकाय चुनाव आने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में हरियाणा में…
फरवरी के जाते जाते भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। अब भी…