प्रदेश की बड़ी खबरें

Pehowa Assembly Constituency : डीडी के जितने से मेरी ताकत 100 गुणा बढ़ेगी, दोनों भाई मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ करेंगे पिहोवा का विकास : नवीन जिंदल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pehowa Assembly Constituency : कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने पिहोवा विधानसभा से  भाजपा उम्मीदवार जय भगवान शर्मा डीडी के चुनाव प्रचार में गांव झांसा में एक जनसभा को संबोधित किया। जिंदल ने जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि डीडी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल का फूल देकर पिहोवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में हम सबके बीच भेजा है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने मुझे जिताकर सांसद बनाया है आप इस प्रकार से जय भगवान शर्मा डीडी को भी भारी बहुमत से पिहोवा का विधायक बनाएं। उन्होंने कहा कि जय भगवान शर्मा उनके बहुत ही अच्छे मित्र हैं, अगर आप लोग जिताकर विधानसभा में भेजेंगे तो मेरी ताकत 100 गुना बढ़ेगी।

Pehowa Assembly Constituency : पिहोवा के विकास में लगाएंगे चार चांद

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दोनों भाई मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के सहयोग से पिहोवा के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 57 साल का हरियाणा का इतिहास रहा है कि जब-जब भी केंद्र में जिस पार्टी की सरकार रही है हरियाणा में भी उसी पार्टी की सरकार रही है। ऐसे में हरियाणा में भी एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार की तरह हैट्रिक लगेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्ग से एक आम साधारण और सभी से मिलजुल कर चलने व प्रदेश चौमुखी विकास करने वाले नायब सैनी प्रदेश की बागडोर सौंपी है। इस बार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में उम्मीदवार नायब सैनी भी कुरुक्षेत्र के लाडवा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में हम सभी डीडी शर्मा को जिताकर नायब सैनी के हाथ मजबूत करें।

जिंदल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनवाया और धारा 370 हटाने का कार्य भी किया। इससे पूर्व विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों की ओर से पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया!

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

3 hours ago