गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज
गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा बिजली के दाम भी वैसे ही बढ़ते जा रहे हैं… बढ़ते बिजली के बिलों ने शहर के लोगों का हाल खराब कर रखा है… हाल के में दिनों बिजली के बिल कई गुणा बढ़ कर आ रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है… एसीडी को जोडने के बाद कई लोगों के लाखों रुपए में बिजली का बिल आ रहा है… हालांकि सीएम मनोहर लाल ने अपने गुरुग्राम दौरे पर बढ़े बिजली के बिलों को लेकर भरोसा दिला है कि विभाग इसका समाधान निकालेगा
दरअसल बिजली के कंजप्शन सिक्योरिटी चार्ज की वजह से बिल बढ़कर आ रहे हैं… गुरूग्राम में जो एसीडी जोड़ी गई है, वो साल 2019 से लेकर अब तक है… जिसके चलते कई गुणा बिजली बिल बढ़ गया है….. बिजली के बिल बढ़कर आने की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है… लोगों की माने तो जो बिल 5 हजार रूपए तक आते थे, वो अब एक लाख रुपए को भी क्रॉस कर रहा है… वहीं लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में शिकायत कि जा रही है, तो वहां से भी कोई समाधान नहीं है…
जहां एक ओर बिजली के बिल बढ़े हैं तो वहीं लोगों को बिल ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं… साल 2019 से लेकर जो भी चार्ज अब तक जोड़ा गया है, वो बिल के मुताबिक ज्यादा हो रहा है… जिससे लोगों की मांग है कि सरकार इसको लेकर जल्द कोई फैसला ले… बिजली कंजप्शन सिक्योरिटी लेने के पीछे का मकसद कई जिलों में 20 घंटे से ज्यादा दी जा रही बिजली है, तो वहीं जो बिजली के बार-बार कट लगते थे वो भी कम हो गए हैं
शुक्रवार को गुरुग्राम दौरे पर रहे सीएम मनोहर लाल ने लोगों से जुड़ी इस परेशानी को लेकर भरोसा दिया है… सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मसले पर बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, जिसके बाद कोई समाधान निकाला जा सकेगा… सीएम ने एसीडी को लेकर भी कहा कि इसको किस्तों में भरे जाने के विकल्प को लेकर भी विचार किया जा रहा है, जिससे लोगों की जेब पर भार ना पड़े… सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर डीएचबीवीएन के अधिकारी काम कर रहे है जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…