होम / CM Nayab Saini: सड़क हादसों में घायल लोगों के लिए CM सैनी का बड़ा ऐलान, ट्रामा सेंटर की होगी स्थापना

CM Nayab Saini: सड़क हादसों में घायल लोगों के लिए CM सैनी का बड़ा ऐलान, ट्रामा सेंटर की होगी स्थापना

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। जारी है ऐसे में पहले दिन राज्यपाल बंडारू ने कई बड़ी घोषणाएं कर हरियाणा की जनता को कई सौगातें दी है। इसी बीच हरियाणा में हुए सड़क हादसों में घायल लोगों के लिए भी राज्य सरकार एक बड़ी राहत की खबर लाई है। दरअसल राज्यसभा बंडारू ने अभिभाषण के दौरान, प्रदेश सरकार की भावी योजनाओं का जिक्र किया। इसी बीच उन्होंने सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर उपचार और जनहानि रोकने के लिए एक बड़ा एलान किया है।

  • ट्रामा सेंटर की होगी स्थापना
  • विधायकों की तरफ से उठी थी मांग

Haryana Winter Season: ‘सदन चलाना है या नहीं’, हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हुड्डा क्यों भड़के?

ट्रामा सेंटर की होगी स्थापना

हरियाणा सरकार ने बढ़ते सड़क हादसों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें, हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी नेशनल और स्टेट हाइवे पर ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। राज्य की नायब सरकार ने यह फैसला लिया है कि हर 60 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिसके कारण हादसों में कमी आएगी।

Supreme Court on Quota: राज्य में आरक्षण के कोटे में कोटा लागू, किन जातियों को मिलेगा फायदा, क्या फैसले पर मचेगा बवाल?

विधायकों की तरफ से उठी थी मांग

आपको बता दें इस सिलसिले में विधायक काफी समय से आवाज उठा रहे थे। जी हाँ, हरियाणा विधानसभा के पटल पर अक्सर विधायकों द्वारा ट्रामा सेंटर की मांग उठाई जाती रही है अब सरकार ने ट्रामा सेंटर के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके बाद, विधायकों को इसकी डिमांड करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार खुद ही जरूरत के हिसाब से सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर स्थापित करेगी।

Haryana Winter Season: ‘सदन चलाना है या नहीं’, हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हुड्डा क्यों भड़के?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT