India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-punchkula: जैसे जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है वैसे वैसे हरियाणा की जनता अपने मुद्दे खुल कर सरकार के सामने रख रही है। दरअसल, पिछले दो दशकों से पंचकूला के सेक्टर 23 से 28 तक के निवासी और आसपास के मोगीनंद और मदनपुर के लोगो ने बरवाला-पंचकूला राजमार्ग पर झूरीवाला डंपिंग ग्राउंड से आने वाली बदबू की शिकायत दर्ज कराई है।
इसके साथसाथ उन्होंने भूजल प्रदूषण की चिंता चिंता भी जाहिर की है। । हरियाणा चुनाव को ध्यान में रखते हुए घग्गर नदी के उस पार पंचकूला सेक्टरों के निवासियों ने सोचा कि यह वो समय है कि जब अपना बदला चुकाया जा सकता है। ऐसे में उन लोगों ने बरवाला-पंचकूला हाईवे पर झूरीवाला में डंपिंग ग्राउंड और सेक्टर 23 के कूड़ा संग्रह केंद्र को बदलने की मांग उठा दी है। आपको बता दें वो लोग इसे लेकर सालों से लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन उनकी अपील नहीं सुनी जा रही है।
विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीकआए वैसे ही पंचकूला में नारे गूंजने लगे। ये नारे डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिए गूंजे। कच इस तरह के नारे लोगों ने लगाए कि झूरीवाला हटाओ, वोट ले जाओ। हमें सांस लेने दो, हम तुम्हें जिताएंगे, डंप-मुक्त पंचकूला नहीं, तो वोट नहीं, कांग्रेस देखी, भाजपा देखी धोखा दिया बारी बारी, क्या अब नोटा की बारी; तथाऔर डंपिंग ग्राउंड हटाओगे, तभी वोट ले पाओगे। पंचकुला की जनता ने सीधे तौर पर यह धमकी दी है कि जब यहाँ का डंपिंग ग्राउंड हटेगा हम तभी वोट देंगे।
Haryana Election 2024: हरियाणा में आज कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या देगी सौगात
आपको बता दें वर्चुअल अभियान के साथ-साथ, निवासी स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए चिंता का विषय बन चुके डंप यार्ड को बदलने की मांग कर रहे हैं। साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 2022 में मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पंचकूला और कालका के नगर निकायों पर ₹10 करोड़ का जुर्माना लगाया। फिर भी, सही ढंग से अपशिष्ट निपटान और प्रबंधन की समस्या बनी हुई है, जिसके वजह से निवासियों को समस्या को हल करने के लिए पिछले महीने पंचकूला नगर निगम कार्यालय में कचरा फेंकना पड़ा।
Mahipal Dhanda : कांग्रेस की नीतियों ने हरियाणा को अंधकार में रखा, भाजपा सरकार ने उसे रोशन किया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…