इंडिया न्यूज, Haryana (Menace of dogs) जींद। सेक्टर 8 व 9 में कुत्तों के आतंक से कालोनीवासी परेशान हो गए हैं। ये कुत्ते कालोनी में आने जाने वाले लोगों को शिकार बनाते ही हैं साथ ही गलती से कोई जानवर कालोनी में घुए आए तो उस पर हमला कर दते हैं। इन कुत्तों के डर से कालोनीवासी घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। जबकि बच्चे गलियों में खेल तक नहीं पा रहे हैं। यहां रह रहे लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। ऐसे में सेक्टरवासियों की मांग है कि इन कुत्तों को पकड़वाया जाए ताकि वो बिना डर के सेक्टरों में आ-जा सकें।
सेक्टर 8 और 9 में इन दिनों कुत्तों का आतंक फला हुआ है। ये कुत्ते गायों को भी अपना शिकार बना चुके हैं। इन कुत्तों का व्यवहार भी पूरी तरह से जंगली कुत्तों की तरह बना हुआ है। ये कुत्ते चलते पशुओं को चारो तरफ झुंड बना कर घेर लेते हैं और फिर उन्हें काट डालते हैं। इन कुत्तों के कहर से लोगों में भारी खौफ बना हुआ है। यहां तक की बच्चे घरों के बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं।
सेक्टरवासी सत्यवान मलिक, अनिल कुमार, राजवीर सिंह, विजय, विनोद, प्रमिला, कविता आदि ने डीसी को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर आठ व नौ नजदीक सत्संग भवन के पास दस से 15 कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। ये कुत्ते मौका लगते ही गायों पर हमला कर देते हैं। ऐसी स्थिति बन गई है कि रात के समय अगर किसी को बाहर जाना हो तो वो दस बार सोचते हैं। बच्चों ने तो घरों से बाहर तक निकलना बंद कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। यदि जल्द ही इन कुत्तों को नहीं पकडा गया तो वो किसी की जान भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Hindu girl’s medal winning : हिंदू कन्या की पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
ये भी पढ़ें : state government to promote sports : प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने हेतु चलाई गई हैं अनेकों योजनाएं : एसडीएम
ये भी पढ़ें : Fog : कोहरे में सावधानी बरतें वाहन चालक : उपायुक्त
ओमप्रकाश चौटाला के संघर्ष, शिक्षा और प्रेरणा की कहानी India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP…
हरियाणा की राजनीति के लिए आज बेहद निराश कर देने वाला दिन है। ऐसा इस…
हरियाणा की जानी मानी हस्ती या यूँ कहें कि काफी लंबे समय प्रदेश की कमान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala : 1989 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस…
इस समय हरियाणा से बेहद निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री…