India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा में बीजेपी सरकार के मंत्री से लेकर विधायक तक एक्शन मोड में हैं । वहीं इसी बीच भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री की दरियादिली सामने आई है। दरअसल विधायक साहब आज मंडी पहुंचे। यहां पर लेबर शैड के पास धीरा की चाय की रेहड़ी पर विधायक को अपने बीच पाकर लोग हैरान रह गए और उनका अपने ही अंदाज में स्वागत करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने मंडी गेट के पास अर्जुन के चाय के खोखे पर पहुंच कर चाय पी तो यहां पर रेहड़ी पर चिल्ले का स्वाद भी विधायक ने चखा। इतना ही नहीं उन्होंने चाय की रेहड़ी, पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुन कर उनके समाधान का वादा किया।
Vegetables for Good Health : सब्जियों में छिपा है अच्छा स्वास्थ्य, चावल और इनसे रात में रखें परहेज
इस दौरान देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि उचाना हलका उनका परिवार है। परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए मंडी में आया हूँ । इस दौरान चाए के खोखे, पर जाकर चाए पीने के साथ-साथ उन्होंने लोगों की समस्याओं को सूना और कई समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान निकाला । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित उचाना के सपने को पूरा करने का काम करेंगे। जो वायदे लोगों से किए है उन वायदों को पूरा करेंगे।
आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार हर वर्ग के हित में काम करने का प्रयास कर रही है । वहीं हरियाणा में बीजेपी ने जो इतिहास रचा है, वो ये है कि बिना पर्ची और बिना खर्चे के नौकरी दी है। पांच साल में सरकार दो लाख से ज्यादा नौकरियां बिना पर्ची और बिना खर्चे के देगी। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। नायब सिंह सैनी जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे विपक्ष को लगने लगा है कि अब हरियाणा में उनकी बारी नहीं आएगी।