प्रदेश की बड़ी खबरें

Diwali Fair in Surajkund : सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार लोग दीवाली मेले का उठाएंगे लुत्फ

India News (इंडिया न्यूज), Diwali Fair in SurajkundDiwali Fair in Surajkund, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की ओर से विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार दीवाली मेला आयोजित किया जा रहा है जोकि 3 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। हालांकि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले से छोटा रहेगा, लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए हरियाणा पर्यटन विकास निगम इस मेले को भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारियों में जुट गया है।

सूरजकुंड मेला देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध

हरियाणा पर्यटन विभाग निगम के एमडी नीरज कुमार ने बताया कि अरावली की पहाड़ियों की मनोरम छठा के बीच मौजूद सूरजकुंड मेला परिसर अपने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि फरवरी में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हर वर्ष लाखों पर्यटक देश-विदेश की कला-संस्कृति, खान-पान, हैंडीक्राफ्ट का आनंद लेने और खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।

पहली बार आयोजित होगा दीवाली मेला

इस बार पर्यटकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मेला परिसर में पहली बार दीवाली मेला आयोजित करने का तोहफा दिया है। ऐसे में पहले दीवाली मेले को लेकर हरियाणा पर्यटन विकास निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि दीवाली मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा।

बड़ी चौपाल पर लगातार चलते रहेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार लगने वाले दीवाली मेले के लिए परिसर के एक तिहाई क्षेत्र को ही प्रयोग किया जाएगा। शुरुआत में पहले साल करीब 300 स्टाल तैयार किए जाएंगे। चूंकि अंतरराष्ट्रीय मेले का फोकस हैंडीक्राफ्ट होता है, इसलिए इस मेले को हैंडीक्राफ्ट की बजाए दीवाली के सामान व त्यौहार से जुड़ी खरीददारी पर केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में बड़ी चौपाल पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे, जिसमें पूरी तरह से भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई देगी। इसके साथ ही दीपोत्सव खास आकर्षण रहने वाला है।

वहीं प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव करने के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के लिए पत्र भी लिखा गया है। जल्द ही यह अनुमति मिलने की भी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मेले में खान-पान के लिए विशेष तौर पर फूड कोर्ट सजाई जा रही है। यहां दीवाली मेले में आने वाले पर्यटक अच्छे खान-पान का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Chandigarh Metro : चंडीगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के लिए बछाई जाएंगी लाइनें

यह भी पढ़ें : PM Modi : स्वामीनाथन ने वैज्ञानिक ज्ञान और उसके व्यावहारिक कार्यान्वयन के बीच के अंतर को कम किया: प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Air Attack : इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ी, हमास ने 5 हजार राकेट दागे

Amit Sood

Recent Posts