India News (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala on Rajasthan Elections, चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान में एक दिन में चार विशाल चुनावी जनसभाएं की। बुधवार को जजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने कोटपुटली, हिंडौन, दांतारामगढ़ और फतेहपुर शेखावाटी पहुंचे दुष्यंत चौटाला को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी भीड़ को देखकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस का सफाया हो रहा है और जनता प्रदेश में बदलाव के लिए जेजेपी के साथ मजबूती से आगे बढ़ रही है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में सबने देखा कि कैसे प्रदेश में माफियाओं का राज पनपा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित कार्य पर कोई ध्यान नहीं दिया क्योंकि पिछले पांच साल कांग्रेस शासन चलाने में नहीं बल्कि अपनी सरकार बचाने में व्यस्त रही। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं पर अपराध बढ़ा है। इसी तरह खनन माफियाओं और पेपर लीक करवाने वाली गैंग का बोलबाला रहा। दुष्यंत चौटाला ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में जेजेपी उम्मीदवारों को विधायक बनाकर राजस्थान की विधानसभा भेजें, ताकि क्षेत्र में विकास की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सभी संगठित होकर जजपा प्रत्याशियों को वोट डालें और ऐतिहासिक वोटों से विजयी बनाएं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारी समर्थन और स्नेह के लिए स्थानीय लोगों का आभार जताया और कहा कि जजपा राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए चुनाव लड़ रही है, इसलिए सभी खुलकर जजपा का साथ दें, ताकि हम सब मिलकर क्षेत्र के गरीब किसान, कमेरे वर्ग के हित में काम कर सकें। उन्होंने कहा कि जजपा का मकसद है कि राजस्थान के लोगों के लिए ऐतिहासिक कार्य हो ताकि जननायक चौधरी देवीलाल के सपने का राजस्थान बनाकर उनके सपने को साकार किया जा सके।
विशाल जनसभा को जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि जजपा सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ और कार्यकर्ता के जोश की बदौलत निश्चित तौर पर राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान में बदलाव लाने के लिए जिस तरह तमाम वर्ग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे है, यह जजपा की जीत की निशानी है। इस दौरान जजपा प्रत्याशी रामनिवास यादव, डॉ. रीटा सिंह, नंदकिशोर महरिया और गायत्री कोली ने भी जनता से वोट से अपील करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास को सवाया करके लौटाएंगे।
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait Karnal Visit : 26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन : राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : Manohar Lal on Stubble Burning : प्रदूषण और पराली के मुद्दे पर राजनीति न करें : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Haryana News : प्रदेश को जीरो ड्रॉप-आउट राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित
यह भी पढ़ें : Anil Vij Attacks Rahul Gandhi : अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए राहुल खुद पनौती
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…