India News Haryana (इंडिया न्यूज), Samadhan Camps : प्रदेश में लगातार तीन दिन से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में लोगों की बढ़ी हुई उम्मीद आंकड़ों में भी दिखाई दे रही है। तीन दिनों में हजारों की संख्या में लोग समाधान शिविरों में पहुंच चुके हैं। इसमें से 878 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया शेष लंबित समस्याओं का निदान संबंधित विभाग के अधिकारी तय समय सीमा में उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदित है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर लगातार एक माह तक सभी जिलों में जनता की समस्याओं के निवारण के लिए यह समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्थानीय निकायों के अधिकारी सुबह 9 से 11 बजे तक इस शिविर में जन समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने में जुटे हैं। पूरे प्रदेश में हर दिन आने वाली लगभग 30 प्रतिशत समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा रहा है। प्रदेश के 22 जिलों में तीसरे दिन 1616 लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। तीसरे दिन लंबित रही समस्याओं के समाधान बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से भी इन शिविरों में आ रही शिकायतों की पूरी निगरानी की जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरतों के अनुरूप विकास की कार्य योजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…