होम / Dogs Attack : शाहाबाद में पालतू रॉटवीलर कुत्तों का हमला, फिल्ड टेक्निशियन को कई जगह से काट खाया, गंभीर रूप से जख्मी

Dogs Attack : शाहाबाद में पालतू रॉटवीलर कुत्तों का हमला, फिल्ड टेक्निशियन को कई जगह से काट खाया, गंभीर रूप से जख्मी

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : हरियाणा में लगातार कुत्तों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी प्रदेश के जिले से ऐसा मामला सामने आया है। जी हां, हरियाणा के अंबाला के पास शाहबाद में कुत्तों के काटने का बड़ी घटना सामने आई। शाहबाद स्थित अरोड़ा मोटर्स के पास लगे एक मोबाइल टावर की मरम्मत के दौरान एक फिल्ड टेक्निशियन शाहजेब (21) गया था जहां पर पालतू रॉटवीलर कुत्तों ने बड़ा हमला कर दिया।

हमले का विवरण

जानकारी के अनुसार शाहजेब जो अंबाला सिटी के मोती नगर का निवासी है, टाटा कम्यूनिकेशन कंपनी में कार्यरत है। वह अपने तीन साथियों के साथ शिकायत मिलने पर टावर की मरम्मत के लिए पहुंचा था। उसके दो साथी गेट खोलकर पहले ही टावर पर चढ़ गए थे।

जब शाहजेब गेट खोलकर अंदर जाने लगा तभी 4 से अधिक रॉटवीलर कुत्तों ने उस पर एकसाथ हमला बोल दिया। हमले में शाहजेब की टांगों पर करीब 20 जगह गंभीर घाव हुए हैं। इतना ही नहीं, एक जगह से मांसपेशियां तक बाहर आ गईं। शाहजेब के मुताबिक, उसने किसी तरह अपने चेहरे को बचाया, वरना यह हमला जानलेवा हो सकता था।

Vipul Goyal in Action Mode : आखिर क्या कारण रहा कि कैबिनेट मंत्री ने दो नायब तहसीलदार कर दिए निलंबित

चीख-पुकार सुन मालिक तुरंत मालिक पहुंचा और छुड़ाया

शाहजेब की चीख-पुकार सुनकर मालिक के नौकर वहां पहुंचे और कुत्तों को काबू में किया। घायल को तुरंत शाहबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अंबाला छावनी के अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शाहजेब को छुट्टी दे दी गई। शाहजेब ने बताया कि यह कुत्ते टावर के मालिक के थे, जिन्होंने अपने घर पर कई रॉटवीलर पाले हुए हैं। वह इस मामले को अपनी कंपनी के अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद जल्द ही स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड का प्रकोप, तापमान में आ रही तेजी से गिरावट, जानिए आज का अपडेट

Farmers Protest : एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान, केंद्र सरकार से बातचीत करने की लगाई गुहार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT