फरीदाबाद / देवेंद्र कौशिक
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के वजह से लोग परेशान हो गए है। डीजल जहां 90 के पार पहुंचा वही पेट्रोल ने शतक पार कर ली है ।
बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को अब पेट्रोल और डीजल की मार ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है । पेट्रोल की कीमत ने शहत को पार कर लिया वही डीजल ने भी 90 के आंकड़े को छू लिया है । पुरा देश इस समय महंगाई की मार से परेशान चल रहा है । वहीं फरीदाबाद में भी पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है । पेट्रोल के आज के दामों की बात करें तो आज पेट्रोल 100.40 रूपया लीटर है, जबकि पावर पेट्रोल 104.14 रुपया लीटर मिल रहा है ।
पेट्रोल की कीमतों के साथ-साथ डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है । डीजल की बात करे तो डीजल भी 90 के पार पंहुच चुका है । डीजल की आज की रेट की बात करे तो आज डीजल 91.75 रूपया लीटर है। लोगों का कहना है कि 400 रुपया कमाने वाला व्यक्ति यदि 100 रूपया रोजाना पेट्रोल में खर्च करेगा तो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेगा ?
वही पेट्रोल पंप कर्मी कह रहे है कि ग्राहक पेट्रोल और डीजल की बढ़ते दामों की वजह से कई बार पेट्रोल कर्मीयो से ही लड़ने लगते है । पेट्रोल पंप कर्मीयो ने सरकार से पेट्रोल के दामों को कम करने की अपील भी की है और कहा है कि सरकार यदि दाम कम करती है तो सभी को इससे राहत मिलेगी।