होम / Petrol Pump Salesman Absconds : सोनीपत में पेट्रोल पंप का सेल्समैन 1,37,800 रुपए लेकर रफूचक्कर

Petrol Pump Salesman Absconds : सोनीपत में पेट्रोल पंप का सेल्समैन 1,37,800 रुपए लेकर रफूचक्कर

• LAST UPDATED : April 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Petrol Pump Salesman Absconds : सोनीपत के पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक कर्मचारी द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन 1,37,800 रुपए लेकर भाग गया। इस कारण पेट्रोल पंप मालिक ने काफी तलाश की। बाद में थाना बरौदा में पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Petrol Pump Salesman Absconds : गांव माहरा के पास एक पेट्रोल पंप की गई वारदात

ईशापुर खेड़ी निवासी जोगींद्र मलिक ने पुलिस को बताया कि उसका गांव माहरा के पास एक पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पम्प पर ही उसने गोहाना चोपड़ा कॉलोनी निवासी उत्तम को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है। गत दिनों उत्तम की पेट्रोल पम्प पर ड्यूटी थी। उत्तम दिन का सारा कैश अपने पास रखे हुए था।

पेट्रोल पम्प का जब सारा लेखा-जोखा चैक किया गया तो उसमें 1,37,800 रुपए कम मिले। वहीं जब सेल्समैन से बात करनी चाही तो वह भी फरार मिला। तब उसे मालूम हुआ कि पम्प से उक्त राशि सेल्समैन चोरी कर ले गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पंप मालिक की शिकायत पर सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar Bride Absconds : शादी से पहले ही दुल्हन हुई फरार, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : Farmer Murder : पानीपत में किसान की प्राइवेट पार्ट में लात मारकर हत्या

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox