इंडिया न्यूज, Haryana (Bond Policy) : हरियाणा के रोहतक में एसबीबीए छात्रों की बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में हड़ताल लगातार जारी है। इस कारण प्रशासन और छात्र आमने-सामने आ चुके हैं। छात्रों ने जहां आज भूख हड़ताल शुरू कर दी है, वहीं मांगें न मानने तक प्रदर्शन भी तेज करने की चेतावनी दे डाली। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन भी छात्रों के समर्थन में आ चुकी है।
उधर, पंडित भगवत दयाल शर्मा PGIMS के डायरेक्टर ने आर्डर जारी कर दिया है कि कि सभी छात्र तुरंत हड़ताल समाप्त करें नहीं तो 24 घंटे में हॉस्टल खाली करें और आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वहीं छात्रों का साफ कहना है कि जब तब उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। वहीं बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी मिले थे, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से इस बारे में मुलाकात करेंगे और इसका कोई न कोई समाधान निकालने का पूरा प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : Rohtak PGI : ओपीडी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद