इंडिया न्यूज़,Phagwara News: जालंधर-लुधियाना के बीच फगवाड़ा शहर में रविवार रात को गैंगस्टर्स ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पुलिस थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर का गनमैन कमल बाजवा के्रटा गाड़ी लूट कर भाग रहे गैंगस्टर्स का पीछा कर रहा था। गैंगस्टर्स ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दी, जिसकी वजह से कमल बाजवा की मौत हो गई। इस घटना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना आगे फिल्लौर पुलिस को दी। फिल्लौर में नाका लगाकर बैठी पुलिस की गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में तीन गैंगस्टर्स को गोलियां लगीं और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इनका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।
घायल गैंगस्टर्स की पहचान रणबीर, विष्णु और कुलविंदर के रूप में हुई है। तीनों को लेकर पुलिस पहले सिविल अस्पताल फिल्लौर में लेकर गई, जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल जालंधर में रैफर कर दिया गया। बाद में सोमवार सुबह जालंधर सिविल अस्पताल में गैंगस्टर कुलविंदर की मौत हो गई है। आरोपियों से तीन पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और जाली नंबर लगी एलेंट्रा कार बरामद हुई है, जिसमें ये फगवाड़ा में वारदात करने आए थे। उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांस्टेबल साहस की सराहना करते हुए शहीद के परिजनों को दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : अंबाला शहर में भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत