प्रदेश की बड़ी खबरें

Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने की पंचायत, सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर पंचायत की। फोगाट खाप के प्रधान सुरेश कुमार बोले अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जगदीप सिंह डल्लेवाल से सरकार बात करें और उनकी मांगों को मानकर अनशन तुड़वाए। आंदोलन के दौरान धरने पर बैठे डल्लेवाल के साथ अगर कुछ हो जाती है अनहोनी तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा सरकार को किसान संगठन एक मंच पर आ जाते हैं तो खापें लेंगी आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग

Phogat Khap Panchayat : पंचायत में पहुंचे लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए

पंचायत के दौरान पूर्व एमएलए राजदीप फौगाट को मिलाया भाईचारे में प्रतिबंध हटाए, बता दें कि लोकसभा चुनाव से पूर्व फौगाट खाप की पंचायत में राजनीतिक और सामाजिक बहिष्कार किया था। चरखी दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए खाप की पंचायत में पहुंचे लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए।

किसान आंदोलन को लेकर स्पष्ट शब्दों में सरकार को चेतावनी

सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत में तीन महत्वपूर्ण एजेंड़ो पर चर्चा की गई, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर स्पष्ट शब्दों में सरकार को चेतावनी दी गई कि किसने की बातों को माना जाए उन्होंने कहा कि अगर किसान संगठन एक मंच पर आ जाते हैं तो खापें किसान आंदोलन में बढ़कर चढ़कर भाग लेंगी आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल को अगर कुछ हो गया तो किसान चुप नहीं होंगे और यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Yamunanagar News : ‘टायर पर फायर’…फ़िल्मी अंदाज़ में पुलिस नाका देख युवक ने भगाई कार, पुलिस ने अवैध असला सहित किया गिरफ्तार 

Kumari Selja : ‘ये योजना’ जहां-जहां शुरू की, वहीं बुरी तरह रही फ्लॉफ़, जानें सैलजा ने सरकार की किस योजना पर साधा निशाना 

Anurekha Lambra

Recent Posts