होम / Plant Poplar In Wheat Crop : किसान गेहूं की फसल के साथ ही लगाएं पोपलर, ये मिलेगा लाभ

Plant Poplar In Wheat Crop : किसान गेहूं की फसल के साथ ही लगाएं पोपलर, ये मिलेगा लाभ

• LAST UPDATED : November 18, 2023
  • प्रदेश के 12 जिलों में 16,805 एकड़ भूमि में पोपलर उगाने का लक्ष्य

India News (इंडिया न्यूज), Plant Poplar In Wheat Crop, चंडीगढ़ : कृषि वानिकी के तहत फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने गेहूं की फसल में पोपलर उगाने की योजना शुरू की है ताकि योजना के तहत किसानों को लाभ मिल सके। अगर कोई किसान को एकड़ भूमि में पोपलर उगाता है तो सरकार की ओर से उसे 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

योजना में ये 12 जिले शामिल

आपको जानकारी दे दें कि नवंबर से शुरू हुई इस योजना में प्रदेश के 12 जिलों को शामिल किया गया है। इसके लिए कुल 16,805 एकड़ भूमि पर पोपलर उगाने पर किसानों को कुल 336.10 लाख रुपए देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान agro.haryana.gov.in की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकेंगे। इस योजना के तहत 12 जिलों अंबाला, फतेहबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत व यमुनानगर को शामिल किया गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र यमुनानगर के कृषि वानिकी जिला विस्तार विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल में पोपलर उगाने का दोगुना फायदा है। एक ओर जहां किसान गेहूं उगाकर अपनी भूमि से अनाज की पैदावार ले रहा है, वहीं उसी के साथ पोपलर अलग से कमाई का जरिया बन रहा है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express : चंडीगढ़ स्टेशन तक होगा वंदे भारत का संचालन

यह भी पढ़ें : Veterinary Surgeon Recruitment Exam Canceled : हरियाणा में वेटरनरी सर्जन की भर्ती परीक्षा रद, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Hooda on Paddy Procurement : धान खरीद के सरकारी आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल : हुड्डा

Tags: