India News (इंडिया न्यूज), Kartik Sharma,कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली में जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के प्रश्न पर कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि खिलाड़ियों को अखाड़े में होना चाहिए और वह जंतर मंतर पर प्रदर्शन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार, कोर्ट व कानून अपना काम कर रहे हैं। जल्दी कोई उचित समाधान सामने आएगा। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति कर रही हैं, वह नहीं होनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ी देश के होते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Caste Based Census: जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार सरकार फिर पहुंची पटना हाई कोर्ट, 9 मई को होगी सुनवाई