होम / Fake Paneer : लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़..तीन अवैध डेयरी पर विभाग की छापामारी, बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाने का सामान बरामद 

Fake Paneer : लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़..तीन अवैध डेयरी पर विभाग की छापामारी, बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाने का सामान बरामद 

BY: • LAST UPDATED : January 5, 2025
  • छापे में बड़ी मात्रा में मिला रिफाइंड तेल, पीला चना और सोयाबीन
  • नकली पनीर बनाने की काफी दिन से मिल रही थी शिकायत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fake Paneer : नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गुजर नंगला गांव में अवैध रूप से  डेयरी खोलकर नकली पनीर बनाने वाले तीन डेयरी मालिकों पर छापामारी की गई। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने बनाए जा रहे नकली पनीर के अलग-अलग सैंपल लिए गए। विभाग के अधिकारी डा रमेश चौहान एसडीएम डा. चिनार चहल, नायब तहसीलदार बलविंद्र सिंह की देखरेख में की गई।

Fake Paneer : सोयाबीन के तेल को मिलाकर नकली पनीर बनाने का काम किया जा रहा

बता दें कि एसडीएम डा. चिनार चहल को शिकायत मिली थी कि गुजर नंगला गांव में अवैध रूप से डेयरी खोलकर कुछ व्यक्ति मिलावटी पनीर बनाने का कारोबार कर रहे हैं।बताया गया कि पनीर में सोयाबीन के तेल को मिलाकर नकली पनीर बनाने का काम किया जा रहा है। पनीर बनाने वाले व्यक्ति पनीर के पानी को सही तरीके से डिस्पोज़  नहीं करते हैं। पनीर के पानी को खुला बहाने से इसमें उठने वाली दुर्गंध से वे सभी परेशान है तथा बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जिसको लेकर शिकायत मिली ओर मौके पर नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। फिलहाल नकली पनीर बनाने वाले के सैंपल लेकर आगे भेजे दी गई है।

Narnaund News : गांव भैणी अमीरपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की ‘ये वजह’ आई सामने

Kurukshetra Health Department की टीम ने किया लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, यूपी से 2 अरोपिया को पकड़ा, आरोपियों से हजारों की नगदी की बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT