होम / PM Himachal Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को हिमाचल में

PM Himachal Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को हिमाचल में

• LAST UPDATED : December 18, 2021

प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी में होगा बड़ा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आने का कार्यक्रम हुआ फाइनल
27 दिसंबर को चार वर्ष पूरे करेगी प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार
इंडिया न्यूज, शिमला।
PM Himachal Visit प्रदेश की जयराम ठाकुर के चार साल पूरा होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के गवाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। 27 दिसंबर को होने वाले इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। मंडी के पड्डल मैदान में उस दिन बड़ी जनसभा होगी और उद्योग विभाग की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग भी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की कुछ बड़ी योजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन भी कर सकते हैं।

बड़ी घोषणा कर सकते हैं पीएम (PM Himachal Visit)

चुनावी वर्ष में प्रवेश करने के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल के लिए कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मंडी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी का मंडी दौरा अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 2017 में बिलासपुर में एम्स के शिलान्यास के लिए आए थे।

एक वर्ष पहले भी आए थे हिमाचल (PM Himachal Visit)

इसके बाद वह जयराम ठाकुर सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला आए थे। वे नवंबर 2019 में धर्मशाला में हिमाचल की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में आए थे। इस इन्वेस्टर मीट में हुए एमओयू को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी प्रदेश सरकार 27 दिसंबर को अपनी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग भी कर रही है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे।

हिमाचल में मंडी का अपना अलग राजनीतिक महत्व (PM Himachal Visit)

प्रदेश में कांगड़ा के बाद मंडी राजनीतिक महत्व का अहम जिला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद भी मंडी जिले से ही हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में मंडी में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ था। वह इस जिले में अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने की वजह से भाजपा की कोशिश है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में मंडी में 2017 के इतिहास को दोहराया जाए। बताया जाता है कि इसी को नजर में रखते हुए भाजपा चुनावी वर्ष में प्रवेश करने से पहले वहां भव्य आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी 4 साल की उपलब्धियों को बयां करेगी।

Also Read: Fog And cold हरियाणा में ठंड का दूसरा दिन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT