इंडिया न्यूज, वाराणसी।
PM In Varanasi बनारस में विधानसभा चुनाव की अंतिम सभा को संबोधित करने करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजुरी पहुंच रहे हैं। वहीं खजुरी की जनसभा के लिए पीएम के आने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंच से प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। पीएम ने सपा-कांग्रेस पर वार किए और कहा कि इन्होंने देश हित में नहीं अपने हित में काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस सदी में कई चुनौतियां रही हैं, सरकार उन चुनौतियों से बेहतर तरीके से लड़ रही है। वहीं पीएम ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास सिर्फ नारा नहीं है यह हमारा कमिटमेंट है।
पीएम ने कहा कि पूरा यूपी बिना बंटे एकजुट होकर बोल रहा है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। भाई भतीजावाद, परिवारवाद और गुंडागर्दी को लोग पूरी तरह से नकार चुके हैं। परिवारवाद के लोगों के घोषणा पत्र में दंगा नहीं था पर 5 वर्षो तक उन्होंने दंगे ही करवाए। दफ्तरों और थानों में पांच साल तक यहां भाई भतीजावाद चलता रहा।
Also Read: Holi Special Trains यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी, कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी