होम / PM Modi: पीएम मोदी ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, जानें किन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

PM Modi: पीएम मोदी ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, जानें किन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi: दिवाली से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में 12,850 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की है। इस अवसर पर विशेष रूप से 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का तोहफा दिया गया है। इन परियोजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार, उन्नत एम्स और ईएसआईसी सुविधाएं, मध्य प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज और ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।

स्वास्थ्य सेवा में मिलेगा लाभ

भिवानी जिला में, एक लाख से अधिक बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। इस योजना में आय की कोई सीमा नहीं है, जिससे सभी बुजुर्ग लाभान्वित हो सकेंगे। भिवानी के नागरिक अस्पताल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।

Employees Service Benefits: NHM कर्मचारियों को बड़ा झटका, इतने कर्मियों के सेवा लाभ पर रोक, जारी हुए आदेश

आयुष्मान कार्ड का दिया उपहार

विधायक घनश्याम सराफ ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली के इस अवसर पर पीएम मोदी ने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का उपहार दिया है, जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त डायलिसिस की योजना शुरू की है। फरीदाबाद में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि फरीदाबाद को 500 बेड का अस्पताल और बल्लभगढ़ को 15 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल मिलेगा। इस प्रकार, पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे बुजुर्गों को विशेष लाभ होगा और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में मजबूती आएगी।

Haryana Crime News: 1 दर्जन लोगों ने युवक का पीट-पीटकर किया बुरा हाल, बीच सड़क पर ही उतारा मौत के घाट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT