होम / Bima Sakhi Yojana: ‘बधाई हो! आप…’, PM Modi ने इस महिला के सम्मान में पढ़े कसीदे, तारीफ सुन महिला ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

Bima Sakhi Yojana: ‘बधाई हो! आप…’, PM Modi ने इस महिला के सम्मान में पढ़े कसीदे, तारीफ सुन महिला ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bima Sakhi Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार हरियाणा के जिला पानीपत पहुंचे । यहाँ पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च किया। इतना ही नहीं, इन्होने पूर्व रिमोट का बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की राखी त्यागी को बीमा सखी के रूप में नियुक्त किया।

वहीँ उन्हें मंच पर सम्मानित करते हुए पीएम ने कहा- बधाई हो। आप बीमा सखी बन गईं। इसपर राखी त्यागी बोलीं- धन्यवाद सर, आपसे मिलना ही सपने जैसा है। यह मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। तीन दिन पहले मैसेज आया था। बताया था कि पीएम आपको नियुक्ति पत्र देंगे। एक बार तो विश्वास नहीं हुआ। मंच पर आते ही राखी तियागी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली।

  • इस तरह बनी राखी बीमा सखी
  • किसान हैं पति

Haryana Village: हरियाणा का अनोखा गांव जहां शादी पर नहीं बजता DJ, नहीं होता मत्यु भोज

इस तरह बनी राखी बीमा सखी

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले मैसेज आया उसके बाद फोन आया था कि एलआईसी की परीक्षा में आप पास हो गई हैं। प्रधानमंत्री आपको नियुक्ति पत्र देंगे। इसपर उन्होंने कहा कि एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ। दोबारा पूछा, कहीं आप झूठ तो नहीं बोल रहे हैं। फिर उन्हें यकीन दिलाने के लिए जिला प्रशासन की टीम घर पर आई और बात की। टीम ने उनसे कहा कि पूरे हरियाणा में केवल आपका चयन हुआ है। आपको बता दें राखी त्यागी ने एक साल पहले ही पढ़ाई शुरू की थी, वहीं सितंबर में दी उन्होंने परीक्षा दी थी।

Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा के लिए आज बेहद खास दिन, राज्यसभा जाएंगी आज रेखा शर्मा, करेंगी नामांकन

किसान हैं पति

आपकी जानकारी के लिए बता दें, राखी त्यागी की शादी 16 साल पहले सनौली कलां गांव में हुई थीं। उनका मायका सोनीपत के गांव राई में है। कुछ समय बाद परिवार के साथ ऊझा गांव में रहने लगे। राखी ने बताया कि एक साल पहले जलालपुर गांव निवासी आनंद कौशिक ने उनको सलाह दी थी कि वह एलआइसी से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

CM Saini : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान ने बदली हरियाणा की तस्वीर, आज का हरियाणा महिला सशक्तिकरण का स्वर्णिम उदाहरण